हाइलाइट्स
-
रिजर्वेशन केंद्रों पर तत्काल टिकट के लिए जद्दोजहद
-
19, 23, 26 मार्च और 2 अप्रैल को चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
-
ट्रेनों के स्लीपर और एसी कोच में लंबी वेटिंग लिस्ट
Holi Special Train: होली पर्व को लेकर रेलवे ने 6 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। लेकिन इन ट्रेनों में भी टिकट कन्फर्म नहीं हो पा रहे हैं।
होली स्पेशल ट्रेनों के साथ ही अन्य ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग हो गई है। इधर यात्रियों की संख्या होली त्योहार के मौके पर बढ़ने से अब इनकी परेशानी बढ़ती जा रही है।
बता दें कि रेलवे ने ट्रेनों में होली (Holi Special Train) के मौके पर लगातार बढ़ रही वेटिंग को देखते हुए 6 नई होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
ये ट्रेनें उत्तरप्रदेश, पटना, सिंकराबाद, पुणे और संबलपुर के लिए चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों पर 31 मार्च तक किसी भी ट्रेन में टिकट कन्फर्म नहीं है।
अधिकतर ट्रेनों के एसी कोच, स्लीपर में बहुत लंबी वेटिंग है। बता दें कि सारनाथ एक्सप्रेस में 23 मार्च वेटिंग टिकट ही उपलब्ध नहीं है।
लगातार बढ़ रही संख्या
रायपुर रेलवे (Holi Special Train) मंडल से मिली जानकारी के अनुसार हर साल यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। रायपुर स्टेशन से हर साल औसतन 25 फीसदी तक यात्री बढ़ रहे हैं।
पीक सीजन रक्षाबंधन, दिवाली, छठ पूजा, नवरात्रि और होली जैसे त्योहार पर यात्रियों की संख्या 45 फीसदी तक पहुंच जाती है।
रायपुर स्टेशन की हालत यह होती है कि इन त्योहारों के मौकों पर स्टेशन परिसर छोटा पड़ने लगता है।
अप्रैल माह में भी ये ट्रेनें पैक
रायपुर रेलवे मंडल ने जानकारी दी है कि दुर्ग-नवतना बिहार एक्सप्रेस (Holi Special Train) में अभी से सीटें बुक हो चुकी हैं। इस ट्रेन में 17 मई तक लोगों ने टिकट बुक की हैं।
इसके अलावा सारनाथ एक्सप्रेस में एसी कोच में 28 अप्रैल तक की वेटिंग है। जबकि 13 मई तक स्लीपर में भी जगह नहीं है, इसकी सीटें भी एडवांस में बुक हो चुकी है।
इसके अलावा अन्य करीब 12 से अधिक ट्रेनें ऐसी हैं, जिनमें तीन माह पहले ही यात्रियों ने रिजर्वेशन करा लिया है। इसमें ज्यादातर ट्रेनें 31 मार्च तक बुक हो चुकी हैं।
जिनमें मार्च के महीने में टिकट (Holi Special Train) कन्फर्म नहीं हो पा रहे हैं। रेलवे के अफसरों के अनुसार वेटिंग में चल रहे टिकटों का कन्फर्म होना मुश्किल है।
इस विकल्प से मिलेगा टिकट
होली (Holi Special Train) के त्योहार पर दूसरे राज्यों व छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों, शहरों में जाने वाले यात्री कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं।
यात्रियों को एक से दो माह पहले टिकट बुक कराने के बाद भी उनको सीट नहीं मिल पा रही है। इधर 6 होली स्पेशल ट्रेनों में भी जगह नहीं है। होली स्पेशल ट्रेनें भी यात्रियों की भारी संख्या के चलते कम पड़ गई हैं।
ऐसे में अब होली पर अपने घर जाने के लिए यात्रियों के पास मात्र एक ही विकल्प बचा है। वह विकल्प केवल तत्काल टिकट का है।
इस इकलौते विकल्प के माध्यम से ही यात्री ट्रेनों में कन्फर्म टिकट पा सकते हैं। इसके लिए रिजर्वेशन केंद्र पर यात्री सुबह से ही जद्दोजहद करते दिखाई दे रहे हैं।
होली स्पेशल का ज्यादा फायदा नहीं
होली स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Train) शुरू करने के बाद भी यात्रियों को खास राहत नहीं मिली है। यात्रियों की संख्या में कोई कमी होती नहीं दिख रही हैं।
क्योंकि सभी ट्रेनों में यात्रियों की वेटिंग लिस्ट बहुत लंबी है, यह आंकड़ा औसतन 200 के आसपास है। ऐसे में यात्री परेशान हो रहे हैं। होली स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को ज्यादा फायदा नहीं मिला है।
बता दें कि रायपुर से जाने वाली कई ट्रेनों (Holi Special Train) में नो रूम है। उसके बाद भी स्टेशन के टिकट काउंटर, आरक्षण केंद्र में यात्री रिजर्वेशन कराने आ रहे हैं।
इन राज्यों के यात्री ज्यादा
होली (Holi Special Train) पर अपने घर जाने के लिए छत्तीसगढ़ से सबसे ज्यादा उप्र, दिल्ली, बिहार, झारखंड, ओडिशा, प.बंगाल, एमपी, राजस्थान, उत्तराखंड हैं।
इन राज्यों के यात्रियों ने अपना टिकट कराया है, इसके अलावा कई यात्री ऐसे हैं, जिन्हें कन्फर्म टिकट नहीं मिला है। इसके अलावा कई यात्री टिकट के लिए परेशान हो रहे हैं।
इन तारीखों पर चलेगी ट्रेनें
रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Train) अलग-अलग दिनों में चलाने का निर्णय लिया है। इसमें 26 मार्च को छपरा से दुर्ग, 19 व 26 मार्च और 2 अप्रैल को पुणे से संबलपुर, 23 मार्च को पटना से दुर्ग के लिए स्पेशल ट्रेन चलेंगी।
इन ट्रेनों में रिजर्वेशन की लिस्ट लंबी है। यात्रियों के टिकट कन्फर्म नहीं हो पा रहे हैं।