5th-8th Paper Canceled : 3 अप्रैल को होने वाला 5वीं-8वीं का पेपर हुआ निरस्त, आदेश जारी

5th-8th Paper Canceled : 3 अप्रैल को होने वाला 5वीं-8वीं का पेपर हुआ निरस्त, आदेश जारी 5th-8th paper to be held on March 3 canceled, order issued vkj

5th-8th Paper Canceled : 3 अप्रैल को होने वाला 5वीं-8वीं का पेपर हुआ निरस्त, आदेश जारी

MP 5th-8th Paper Canceled : मध्यप्रदेश बोर्ड के 3 अप्रैल को होने वाले 5वीं और 8वीं का पेपर निरस्त कर दिया गया है। हाल ही में शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार 3 अप्रैल को होने वाला 5वीं और 8वीं का गणित और संगीत का पेपर निरस्त कर दिया गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले शिक्षा विभाग ने 29 मार्च को किए जारी आदेश में कहा था कि 3 अप्रैल 2023 को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जो पहले 3 अप्रैल को निधार्रित था।

publive-image

विभाग ने आगे कहा था कि वर्तमान में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की बोर्ड की परीक्षाएं तथा कक्षा 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड पैटर्न की परीक्षाएं संचालित हो रही है। परीक्षाओं की समय सरणी के अनुसार दिनांक 3 अप्रैल को निर्धारित कक्षा 12वीं की समाजशास्त्र की परीक्षा तथा कक्षा 5वीं और 8वीं की गणित/संगीत की परीक्षा समय सारणी अनुसार निर्धारित तिथि दिनांक 03 अप्रैल 2023 को ही आयोजित होंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article