6th Pay Commission : नए साल से पहले सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है जी हां हरियाणा सरकार ने 5वें और छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों-पेंशनरों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में 9 और 15 फीसदी की बढ़ोतरी की है। जहां पर इसे एक जुलाई 2022 से लागू किया गया है। आपको बताते चले कि, 6 महीने का एरियर भी मिलेगा।
जाने खट्टर सरकार का फैसला
आपको बताते चलें कि, हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतन ले रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 9 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनर्स की महंगाई राहत में भी इजाफा किया गया है। अभी तक कर्मचारियों को 203 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा था, जो बढ़कर 212 प्रतिशत हो गया है। पहली जुलाई 2022 से पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा। वहीं पर बात करें तो, 5वें वेतन आयोग के कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 15 फीसदी का इजाफा किया गया है, जिसके बाद डीए 381 फीसदी से बढकर 396 फीसदी हो गया है। यह भी 1 जुलाई 2022 से लागू होगा, ऐसे में 6 महीने के एरियर का भी भुगतान किया जाएगा।
एरियर का मिलेगा जल्द फायदा
आपको बताते चलें कि, हरियाणा में इस खास प्रस्ताव को राज्यपाल से मंजूरी मिल गई है, जहां पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त ने महंगाई भत्ता बढ़ाने की अधिसूचना जारी की है। कर्मचारियों, पेंशनर्स को बढ़ा हुआ डीए दिसंबर के वेतन और पेंशन के साथ जनवरी 2022 में मिल जाएगा, जबकि जुलाई से दिसंबर तक का एरियर फरवरी महीने में मिलेगा।