5G Service Airtel: शिमला में लॉन्च हुई 5जी सर्विस ! 20-30 गुना ज्यादा मिलेगी अच्छी और बेहतर स्पीड

5G Service Airtel: शिमला में लॉन्च हुई 5जी सर्विस ! 20-30 गुना ज्यादा मिलेगी अच्छी और बेहतर स्पीड

5G Service Airtel: जैसा कि, आप जानते है कि, देश में 5जी सेवाओं की शुरूआत हो गई है वही पर अब हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla 5G Service) में भी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने भी यूजर्स को 5जी सेवाओं का तोहफा दिया है जिसके जरिए अब लोगों को 5जी सर्विस का आनंद मिलेगा।

एयरटेल ने दी जानकारी

आपको बताते चलें कि, इस खबर को लेकर एयरटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, शिमला में लोगों को चरणबद्ध तरीके से 5जी का फायदा मिलेगा. इसके लिए कंपनी पहले नेटवर्क का निर्माण करेगी और चरणबद्ध तरीके से इसे रोलआउट किया जाएगा. अगर शिमला में रहने वाले लोगों के पास 5जी सर्विस एनेबल्ड डिवाइस होगा तो उन्हें 5जी नेटवर्क (5G Network) का बेनेफिट मिलेगा।

अब तक इन शहरों में मिली सर्विस

आपको बताते चलें कि, इस प्रकार की सेवाएं मौजूदा समय में 5जी सर्विस माल रोड, संजोली, धल्ली, भट्टाकुफर, रिगड़े और संजोली हैलीपेड एरिया समेत कुछ और इलाकों में मिल चुकी है जहां पर यहां की स्पीड काफी तेज और बेहतर हो गई है। आपको बताते चलें कि, एयरटेल ने अक्टूबर महीने से ही देश में 5जी सर्विस को रोलआउट करना शुरू कर दिया था. बता दें कि एयरटेल की सर्विस एंड्रॉयड और आईओएस (Android and iOS) दोनों के लिए शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article