नई दिल्ली। आज भारत देश एक नया आयाम छुआ है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 5जी सर्विस का उद्घाटन कर दिया है। दिल्ली के प्रगति मैदान में आधिकारिक तौर पर 5G सर्विस की शुरुआत के घोषणा प्रधानमंत्री ने कर दी है। विशेषज्ञों की मानें तो कमर्शियल 5G सर्विस की शुरुआत हो जाएगी, लेकिन अभी आम आदमियों को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा। ऐसी जानकारी निकलकर आ रही है कि आम लोगों के लिए इस सुविधा के लिए लगभग एक साल का इंतज़ार करना पड़ सकता है।
4G सर्विस से तहलका मचाने वाले रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि सबसे पहले देश में जियो 5G लॉन्च करेगा। 2023 तक देश की गली-गली में 5G होगा। अंबानी ने कहा 5जी किफायती होगा ताकि आम आदमी की पहुंच से दूर न रहे।
देश को 5G की सौगात अब मिल गई है। प्रधानमंत्री ने 5G सेवा का उद्द्घाटन किया। इस मोके पर प्रधानमंत्री के साथ दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव, दूरसंचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान, रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी भी मौजूद रहे।