भोपाल। मध्य प्रदेश में इस माह से ही जियो की 5जी सेवा शुरू हीगी। वहीं कुछ क्षेत्रों जियो कंपनी यूजर्स के लिए फ्री 5जी वाई-फाई सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज गुरुवार को मुंबई में जहां उन्होंने जियो कंपनी से इस संबंध में चर्चा की। जानकारी दी गई है कि खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में 5जी सेवा की शुरुआत करेंगे। वह भी इसी माह।
श्री महाकाल लोक से होगी शुरुआत
बता दें कि मध्य प्रदेश में 5जी सेवा की शुरुआत बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से श्री महाकाल लोक से होने जा रही है। सीएम शिवराज सिंह इस माह ही यहां जियो की 5जी सेवा का शुभरंभ करेंगे। जानकारी के मुताबिक श्री महाकाल लोक के साथ ही प्रदेश के भेड़ाघाट, खजुराहो व अन्य पर्यटक स्थलों पर फ्री वाई-फाई की व्यस्था की जाएगी। इसके लिए यहां जोन बनाए जाएंगे।
चर्चा के दौरान किया तय
इस मामले में जियो कंपनी ने सहमति जाताई है कि मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों, जिनमें उज्जैन में श्री महाकाल लोक, भेड़ाघाट, खजुराहो शामिल हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से रिलायंस जिओ की चर्चा के दौरान यह तय किया गया कि रिलायंस जिओ 5G टेलीकॉम सेवाओं की शुरुआत मध्यप्रदेश में उज्जैन स्थित श्री महाकाल लोक से इसी माह करेगी। इसके बाद 5जी सेवाओं की शुरुआत इंदौर, भोपाल सहित अन्य नगरों में होगी। जिओ श्री महाकाल लोक सहित खजुराहो भेड़ाघाट जैसे पर्यटन स्थलों में 5जी सर्विस के फ्री वाई-फाई जोन स्थापित करेगी।
जरूर पढ़ें- Morena Police News : “जब सजनी कोतवाल तो डर काहे का !”, महिला टीआई की कुर्सी पर बैठा पति, वीडियो वायरल
जरूर पढ़ें- CG Breaking News : परिजनों के साथ गए पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या
जरूर पढ़ें- Shivraj Singh Chouhan : सीएम ने कुछ इस तरह दिया “आमंत्रण” बोले- एमपी एक “अद्भुत प्रदेश”