CoronaVaccine Registration:अब बिना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के 18+ वालों को लगेगा टीका, सरकार ने किया नियमों में बदलाव

CoronaVaccine Registration:अब बिना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के 18+ वालों को लगेगा टीका, स्वास्थ्य मंत्रालय के नियमों में बदलाव, Now 18 people will get vaccinations without online appointment changes made by Ministry of Health

CoronaVaccine Registration:अब बिना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के 18+ वालों को लगेगा टीका, सरकार ने किया नियमों में बदलाव

नई दिल्ली। देश में कोरोना का असर कम करने के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है। 1 मई के वैक्सीनेशन को और तेज करते हुए 18+ लोगों का भी वैक्सीनेशन होने लगा था। हालांकि इस मिशन को मनचाही रफ्ता मिलने में देरी हो रही थी। इसी के चलते अब कोरोना वैक्सीन की डोज के लिए 18 से 44 साल की आयु के लोगों को अब पहले से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं होगी।नए नियम के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आदेश दिया है कि इस आयु वर्ग के लोग सीधे वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवा सकेंगे। हालांकि टीका लगवाने से पहले मौके पर ही Cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।  ये सुविधा फिलहाल सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर दी जाएगी।

वेस्टेज रोकने के लिए किया फैसला

दरअसल कई राज्यों से वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक किए जाने के बाद भी लोगों के न पहुंचने की स्थिति में टीकों के खराब होने की खबरें आ रही थीं। इन रिपोर्ट्स के आधार पर ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर ऑनलाइन बुकिंग के बारे में जानकारी के अभाव के चलते भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि रजिस्ट्रेशन अभी भी अनिवार्य है। यदि आपने पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवा लिया है तो अच्छी बात है, वरना आपको वैक्सीनेशन सेंटर पर ही रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद आपको वैक्सीन दी जाएगी। मंत्रालय ने कहा है कि ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के दौरान कई जगहों से वैक्सीन बर्बाद होने की भी रिपोर्ट मिली है जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article