सूरजपुर में युवक को थप्पड़ मारने का मामला, कलेक्टर को हटाया

सूरजपुर में युवक को थप्पड़ मारने का मामला, कलेक्टर को हटाया

सूरजपुर में युवक को थप्पड़ मारने का मामला, कलेक्टर को हटाया

रायपुर: लॉकडाउन के दौरान कोरोना जांच और ड्यूटी के लिए घर से बाहर निकले लोगों की पिटाई करने वाले सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा को हटा दिया गया है। देशभर में फजीहत के बाद मुख्यमंत्री ने आज सुबह ही IAS को कलेक्टर पद से हटाने का निर्देश दिया है।

सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा का एक युवक को थप्पड़ मारते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था। जिसकी चारों तरफ निंदा हुई, कलेक्टर ने माफी भी मांगी। लेकिन IAS एसोसिएशन की ओर से भी कलेक्टर के दुर्व्यवहार की निंदा की गई। वहीं सीएम भूपेश ने भी इस मामले में संज्ञान लिया।

घटना को बेहद दुखद और निंदनीय बताया, सवाल ये है कि लॉकडाउन के दौरान कोरोना जांच और ड्यूटी के लिए घर से बाहर निकले लोगों की पिटाई करने वाले इस कलेक्टर की क्या मानसिक हालत ठीक है। कहीं काम के दबाव ने कलेक्टर को क्रोधी तो नहीं बना दिया। क्योंकि तस्वीरें भी कुछ ऐसा ही बयां कर रही है।

कलेक्टर युवक का मोबाइल जमीन पर पटक देते हैं, फिर थप्पड़ जड़ देते हैं। इतना ही नहीं पास खड़े जवान को भी पीटने के लिए बुला लेते हैं। वो भी सिर्फ इसलिए, क्योंकि लॉकडाउन में कोविड पॉजिटिव दादी के इलाज का बिल देने युवक निकला था। अब एक आईएएस ही पब्लिक के साथ ऐसा व्यवहार करेगा तो फिर अच्छे प्रशासन की उम्मीद किससे की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article