चंद्र मोहन ठाकुर संभालेंगे सीहोर की कमान, सोनिया मीणा को अनूपपुर का जिम्मा

चंद्र मोहन ठाकुर संभालेंगे सीहोर की कमान, सोनिया मीणा को अनूपपुर का जिम्मा

चंद्र मोहन ठाकुर संभालेंगे सीहोर की कमान, सोनिया मीणा को अनूपपुर का जिम्मा

भोपाल: मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किए हैं। सरकार ने 3 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है। यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है। जिसके अनुसार सीहोर कलेक्टर अजय गु्प्ता को उच सचिव बनाया गया है। चंद्र मोहन ठाकुर को सीहोर का कलेक्टर बनाया गया है और सोनिया मीना को अनूपपुर का कलेक्टर बनाया गया है।

publive-image

आपको बता दें सोनिया मीना 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। राजस्थान की रहने वाली हैं। वह इससे पहले वह उमरिया की एडीएम और कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के पर रह चुकी हैं। इससे पहले वह छतरपुर के राजनगर में एसडीएम के पर रह चुकी हैं।

अनूपपुर में एक्टिव केस 8524 है। लेकिन चंद्रमोहन को यहां से हटाकर सीहोर भेजने की वजह कोरोना नहीं है। सरकार अमरकंटक को बड़े टूरिज्म के तौर पर प्रमोट करने का प्लान कर ही है। यही वजह है कि मुताबिक पर्यटन विकास बोर्ड में अपर प्रबंध संचालक सोनिया मीणा को अनूपपुर का कलेक्टर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article