Virat-Anushka Fundraiser: Corona के खिलाफ Campaign में Virat Kohli-Anushka Sharma ने जुटाए 11 करोड़ रुपये

Virat-Anushka Fundraiser: Corona के खिलाफ Campaign में Virat Kohli-Anushka Sharma ने जुटाए 11 करोड़ रुपये

मुंबई। (भाषा) अभिनेत्री निर्माता अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली ने देश में कोविड-19 राहत कार्य के लिए 11 करोड़ रुपये से ज्यादा धन जुटाया है। इस दंपति ने सात मई को ‘केटो’ के साथ मिलकर कोविड राहत कार्य के लिए धन जुटाने की घोषणा की थी। इस अभियान का नाम ‘इन दिस टुगेदर’ है।

धन जुटाने के सात दिन लंबे अभियान में शर्मा (33) और कोहली (32) ने खुद दो करोड़ रुपये का दान दिया है। अनुष्का और विराट ने इस अभियान के जरिए 11,39,11,820 रुपये जुटाने को लेकर शुक्रवार को इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। जुटायी गयी धन राशि ‘एक्ट ग्रांट्स’ को दी जाएगी जो इसका उपयोग ऑक्सीजन, मेडिकल स्टाफ, टीकाकरण जागरुकता और टेलीमेडिसिन सुविधा के लिए करेगी। शर्मा ने कहा कि वह लोगों से मिले सहयोग से बहुत खुश हैं।

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) द्वारा साझा की गई पोस्ट

7 मई को शुरू किया था फंड राइजर
अनुष्का और विराट ने 7 मई को क्राउड फंडिग प्लेटफॉर्म केट्टो पर फंड राइजिंग कैंपेन #InThisTogether शुरू किया था। इसमें 2 करोड़ रुपए उन्होंने खुद दिए थे। उन्होंने बताया था कि इस फंड राइजर से इकट्ठी हुई रकम वे ACT ग्रांट्स को देंगे, जो कोविड पेशेंट्स की मदद के लिए काम कर रहा है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password