छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 566 नए मामले

देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

रायपुर, 16 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 566 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,93,178 हो गई है।

राज्य में शनिवार को 74 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित छह लोगों की मौत हुई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 566 मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 111, दुर्ग से 53, राजनांदगांव से 26, बालोद से 20, बेमेतरा से 14, कबीरधाम से छह, धमतरी से 16, बलौदाबाजार से 19, महासमुंद से 26, बिलासपुर से 45, रायगढ़ से 64, कोरबा से 31, जांजगीर चांपा से 32, मुंगेली से पांच, गौरेला पेंड्रा मरवाही से सात, सरगुजा से 19, कोरिया से सात, सूरजपुर से 17, बलरामपुर से दो, जशपुर से 13, बस्तर से एक, कोंडागांव से आठ, दंतेवाड़ा से तीन, सुकमा से चार, कांकेर से 13, नारायणपुर से एक, बीजापुर से एक और अन्य राज्य से दो मरीज शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में नौ दिसम्बर के बाद ब्रिटेन से आए लोगों की संख्या 65 है। इसमें से 53 यात्रियों का नमूना कोविड-19 की जांच के लिए भेजा गया। वहीं 12 यात्री राज्य से बाहर अन्य स्थानों में हैं।

उन्होंने बताया कि 47 यात्रियों के नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। छह यात्री संक्रमित पाए गए हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है। आरटीपीसीआर परीक्षण में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मरीजों का नमूना उच्च स्तरीय जांच के लिए पुणे स्थित लैब भेजा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,93,178 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 2,82,760 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 6,867 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में 3551 लोगों की मौत हुई है।

भाषा संजीव

शोभना

शोभना

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article