केरल में कोविड-19 के 5,615 नए मामले आए, ब्रिटेन से आए दो और यात्री संक्रमित पाए गए

तिरुवनंतपुरम, पांच जनवरी (भाषा) केरल में ब्रिटेन से लौटे दो और यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्रिटेन से आए कुल 41 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 5,615 नए मामले सामने आए और बीमारी से 24 और मरीजों की मौत हो गई।
इन नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,84,488 हो गए और मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,184 हो गई।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि 4,922 लोग आज संक्रमण से उबर गए, जिससे राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,17,311 हो गई।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 61,269 नमूनों की जांच की गई।
शैलजा ने कहा, ‘ब्रिटेन से राज्य आने वाले दो और व्यक्तियों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है और वर्तमान में, उस देश से आए 41 लोग संक्रमित पाए गए हैं। उनके नमूने एनआईवी को भेजे गए हैं।’
संक्रमित लोगों में 44 स्वास्थ्य कर्मचारी हैं।
मंत्री ने कहा, ‘वर्तमान में, राज्य में 63,802 लोगों का इलाज चल रहा है। 1,90,990 लोग निगरानी में हैं, जिनमें से 11,122 लोग विभिन्न अस्पतालों के पृथक वार्डों में हैं।’
भाषा कृष्ण पवनेश
पवनेश