/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Lok-Sabha-Election-Voting.webp)
Lok Sabha Election Voting: आज महाराष्ट्र के मुंबई में मतदान जारी है. इस बार मतदान के लिए बॉलीवुड के कई अभिनेता लंबी लाइनों में लगकर वोट डाल रहें हैं. इसमें भी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार ने लगभग 56 साल बाद वोट डाला है.
अभिनेता अक्षय कुमार सुबह-सुबह लाइन में लगकर वोट डालते दिखें हैं. इतना ही नहीं अक्षय कुमार ने सभी लोगों से वोट डालने की गुजारिश भी है. आपको बता दें अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार वोट डाला है.
सामनें आया वोट डालने का वीडियो
आज एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर अक्षय कुमार के वोटिंग बूथ पर पहुँचने का वीडियो शेयर किया है. एक्टर को वोटिंग बूथ पर ओलिव ग्रीन कलर की शर्ट में देखा गया है. वे लाइन में लगकर इंतेजार करते नजर आ रहे हैं.
अक्षय कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि" मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो. इसी को दिमाग में रखते हुए मैंने वोट किया. भारत को उसके लिए वोट करना चाहिए जो उन्हें सही लगता है…मुझे लगता है कि मतदान का प्रतिशत अच्छा रहेगा.’
एक्टर ने दिया मजाकिया जवाब
लाइन में लगे होने के दौरान अक्षय कुमार से पूछा कि आपको लाइन में इंतेजार करते हुए कैसा लग रहा है तो इस सवाल पर एक्टर ने काफी मजाकिया जवाब दिया. उन्होंने कहा कि तो मुझे क्या करना चाहिए? लाइन तोड़ो और आगे बढ़ो?’ आगे पहली बार वोट करने परअमिट स्याही का निशान दिखाते हुए उन्होंने कहा- ‘मुझे बहुत अच्छा, बढ़िया महसूस कर रहा हूं.’
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us