MP News: कैशलेस होने जा रही इंदौर की छप्पन दुकान, 100% डिजिटल पेमेंट की तैयारी

जिले की पहचान 56 दुकानें अब कैशलेस होने जा रही हैं। डिजिटल इंडिया के मौजूदा दौर में 56 दुकानों को भी डिजिटल किया जाएगा।

MP News: कैशलेस होने जा रही इंदौर की छप्पन दुकान, 100% डिजिटल पेमेंट की तैयारी

इंदौर। जिले की पहचान 56 दुकान अब कैशलेस होने जा रही हैं। डिजिटल इंडिया के मौजूदा दौर में 56 दुकान को भी डिजिटल किया जाएगा। ग्राहकों को कैशलेस डिजिटल पेमेंट के लिए जागरुक किया जा रहा है। कैशलेस डिजिटल पेमेंट ना केवल सुविधाजनक है। बल्कि इससे खुल्ले पैसों की समस्या, पैसे चोरी होने या गिरने का डर भी नहीं रहता।

बैंक अफसरों की हुई बैठक

56 दुकान को कैशलेस बनाने के लिए व्यापारियों और बैंक अफसरों की बैठक भी हो चुकी है। 56 दुकान को कैशलेस करने पर बैंक UPI चार्ज नहीं लेंगे। खास बात ये है कि 5 दिन पहले ही RBI गर्वनर शक्तिकांत दास इंदौर के 56 दुकान आए थे। उन्होंने ही व्यापारियों से 100% डिजिटल पेमेंट करने की बात कही थी।

तेज रफ्तार कार नहर में गिरी

धार। जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जामनिया गांव में  एक अनियंत्रित कार बीती रात करीब 10 बजे ओम्कारेश्वर परियोजना की नहर में जा गिरी। जिसमें कार में सवार दी महिलाओं की मौत हो गई। मृतकों के नाम कुसुम नारायण उम्र 32 वर्ष एवम झालू बाई है।

कार सवार 10 वर्षीय बच्चा लापता

वहीं इस घटना में 10 वर्षीय नाबालिग रात भर से लापता है। नाबालिग  एसडीआरएफ की टीम द्वारा नहर में ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में 5 से 6 लोग सवार थे। जिनमें से तीन लोग सुरक्षित बच गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल सहित एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गई। वहीं ग्रामीणों की मदद से 100 मीटर की दूरी पर जाकर, कार को खिंचा गया। भारी संख्या में ग्रामीण लोग इकट्ठा हो गए रेस्क्यू अभी भी जारी है।

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

MP Weather Update: मानसून मेहरबान, सुजारा बांध के दो गेट खोले, 20 सितंबर भारी बारिश का अलर्ट, CM ने बुलाई बैठक

Grapeseed Oil Benefit: बालों की सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है अंगूर के बीज का तेल, जानिए

Viral Video: ट्रेन में सफर कर रही महिला ने बकरी का भी लिया टिकट, लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ

Side Effects Of Tea: चाय के दुष्प्रभाव जिनकी वजह से आपको चाय कम पीना चाहिए

इंदौर न्यूज, मप्र न्यूज, डिजिटल पेमेंट, 56 दुकानें कैशलेस, धार न्यूज, Indore News, MP News, Digital Payment, 56 shops cashless, Dhar News,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article