Advertisment

Rajya Sabha Election 2024: ECI ने की घोषणा, 27 फरवरी को 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव

Rajya Sabha Election :15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है।भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को इसकी घोषणा की है।

author-image
Kalpana Madhu
Rajya Sabha Election 2024: ECI ने की घोषणा, 27 फरवरी को 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव

हाइलाइटस 

  • 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव
  • बिहार यूपी पर विशेष नज़र
  • ECI ने की घोषणा
Advertisment

Rajya Sabha Election 2024: 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार को इसकी घोषणा कर दी है। सभी 56 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा।

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी होगी, वहीं वोटिंग 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।

दरअसल, 13 राज्यों के 50 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल को पूरा होने वाला है, जबकि 2 राज्यों के बचे 6 सदस्य 3 अप्रैल को रिटायर्ड हो जाएंगे।

Advertisment

   इन राज्यों में होने हैं चुनाव?

Latest and Breaking News on NDTV

चुनाव आयोग ने इससे संबंधित वेबसाइट पर जानकारी भी साझी की है।  जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में 3 सीटों पर, बिहार में 6 सीटों पर, छत्तीसगढ़ में 1 सीट पर, गुजरात में 4 सीटों पर, हरियाणा में 1 सीट पर, हिमाचल प्रदेश में 1 सीट पर, कर्नाटक में 4 सीटों पर मध्य प्रदेश में 5 सीटों पर, महाराष्ट्र में 6 सीटों पर, तलंगाना में 3 सीटों पर, उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर, उत्तराखंड में 1 सीट पर, पश्चिम बंगाल में 5 सीटों पर, ओडिशा में 3 सीटों पर और राजस्थान में 3 सीटों पर चुनाव होने हैं।

   बिहार यूपी पर विशेष नज़र

बिहार में राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव होने है।  वहीं यूपी में 10 सीटों पर।  ऐसे में भाजपा के लिए ये बेहद अहम राज्य हैं।  इन दो राज्यों के अलावा भाजपा शासित कई राज्यों में भी चुनाव होने वाले हैं।

    मप्र में 5 राज्यसभा सीटों को लेकर होगा चुनाव

बता दें कि मध्य प्रदेश में 5 राज्यसभा सीटों को लेकर चुनाव होगा  और अजय प्रताप, कैलाश सोनी, धर्मेन्द्र प्रधान, एल.मुरुगन और सभी भाजपा एवं राजमणि पटेल कांग्रेस का कार्यकाल पूरा हो गया है।

Advertisment

   8 फरवरी को जारी होगा नोटिफिकेशन

इस चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 8 फरवरी को जारी होगा और नामांकन 15 फरवरी तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन की जांच 16 फरवरी को होगी। 20 फरवरी तक कैंडिडेट्स अपने नाम वापस ले सकते हैं।

मालूम हो कि राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों की ओर से अप्रत्यक्ष तौर पर किया जाता है। राज्यसभा एक स्थायी सदन है। इसके एक-तिहाई सदस्य हर 2 साल में रिटायर हो जाते हैं, जिससे सदन के कामकाज में निरंतरता बनी रहती है। राज्यसभा सांसद का कार्यकाल 6 साल का होता है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें