Bank Holidays: इस महीने 12 दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज, दो दिनों की छुट्‌टी से होगी महीने की शुरुआत

Bank Holidays: इस महीने 12 दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज, दो दिनों की छुट्‌टी से होगी महीने की शुरुआत

bank holiday

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस (Corona Crisis) के हर दिन तेजी से बढ़ते मामलों के कारण बड़ी संख्‍या में लोग घर से निकलने से बच रहे हैं। आजकल बैंकों के ज्‍यादातर काम ऑनलाइन निपट जाते हैं। फिर भी कुछ ऐसे काम भी होते हैं, जिन्‍हें निपटाने के लिए ग्राहकों को अपने बैंक की नजदीकी शाखा जाना ही पड़ता है। मौजूदा माहौल को देखते हुए बैंक की शाखा पहुंचने के बाद निराश होकर लौटने से बेहतर कि अगर मई में आपको भी शाखा से जुड़ा कोई काम है तो पहले ही ये पता कर लें कि इस महीने बैंक में कब-कब छुट्टी रहेगी। आइए जानते हैं कि किस-किस तारीख को बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।

मई में बैंक हॉलिडे लिस्ट:-

तारीख बंद रहने का कारण
1 महाराष्ट्र दिन/मई डे, मजदूर दिवस
2 रविवार
7 जुमातुल विदा
8 दूसरा शनिवार
9 रविवार
13 ईद उल-फ़ित्र
14 परशुराम जयंति,रमजान-ईद और अक्षय तृतीया
16 रविवार
22 चौथा शनिवार
23 रविवार
26 बुद्ध पूर्णिमा
30 रविवार

कोरोना की वजह से सिर्फ 4 घंटे ही खुलेंगे बैंक
देश में कोरोना संक्रमण के केसों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए बैंकों के संगठन इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही बैंक खोलने की सलाह दी है। यानी अब बैंक आम जनता के कामकाज के लिए केवल 4 घंटे ही खुलेंगे। इस संबंध में IBA ने सभी राज्य स्तरीय बैंकिंग कमेटी को गाइडलाइंस भेजकर पालन करने को कहा है। कोरोना की स्थिति सामान्य होने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।

क्या कहती हैं IBA की गाइडलाइंस?

  • सभी बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोले जाएं।
  • बैंकिंग कार्यकाल के दौरान चार सिर्फ चार प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसमें नकद जमा, नकद निकासी, चेकों की क्लियरिंग, रेमिटेंस और सरकारी लेन-लेन शामिल हैं।
  • सभी बैंक हर हाल में शाम 4 बजे तक बंद हो जाएं।
  • कोरोना के दौरान केवल 50% कर्मचारियों को बैंक बुलाया जाए। अन्य कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम कराया जाए।
  • बैंकों में कर्मचारी रोटेशन के आधार पर बुलाए जाएं।
  • सभी राज्यस्तरीय कमेटियां स्थिति पर नजर रखेंगी और परिस्थितियों को देखते हुए अतिरिक्त सेवाओं पर फैसला करेंगी।
  • यदि जिला प्रशासन बैंकिंग सेवाओं को लेकर कोई फैसला करता है तो वह मान्य होगा।
Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password