इंदौर। प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलो को देखते हुए प्रशासन अब कई जिलों में सख्ती Indore Janta Curfew बढ़ा रहा है। प्रदेश में कुछ जिलों में कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ा दिया गया है। वहीं इंदौर जिले में भी 7 मई तक जनता कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। कलेक्टर मनीष सिंह के अनुसार इंदौर में सात मई तक जनता कर्फ्यू जारी रहेगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में यह फैसला लिया गया।
जनता कर्फ्यू के दौरान मेडिकल इमरजेंसी के लिए छूट रहेगी। उन्होंंने बताया कि जनता कर्फ्यू का पालन सख्ती से कराया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं। रोजाना हजारों की संख्या में नए केसों को देखते हुए उज्जैन, देवास, नीमच और होशंगाबाद में भी कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। प्रदेश के नीमच, होशंगाबाद और देवास जिले में सख्ती बढ़ा दी गई है।