CM Shivraj Marriage Statements : सीएम बोले, 15 मई तक टाल दें शादी,ज्यादा जरूरी हो तो सिर्फ 10 लोग हों शामिल

CM Shivraj Marriage Statements : सीएम बोले, 15 मई तक टाल दें शादी,ज्यादा जरूरी हो तो सिर्फ 10 लोग हों शामिल

CM Shivraj Marriage Statements

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह CM Shivraj Marriage Statements कोरोना संक्रमण के चलते 15 मई तक शादी टालने की बात कही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिं​​ह चौहान ने ग्रामवासियों और किसानों से अपील की कि विवाह हमारी परंपरा है और संस्कार का महत्वपूर्ण भाग है। परंतु वर्तमान कोरोना संक्रमण के कारण विवाह समारोह को 15 मई तक स्थगित रखें, क्योंकि ऐसे समारोह में कोरोना पूरे परिवार को सामूहिक रूप से प्रभावित कर सकता है। यदि बहुत ही ज्यादा जरूरी हो तो अधिक से अधिक 10 लोग ही शादी में शामिल हों।

हॉस्पिटल को अंतिम पड़ाव पर रखें

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना साध्य है, असाध्य नहीं। इसका इलाज हो सकता है और हो रहा है। इससे घबरायें नहीं सतर्कता अवश्य रखें। उन्होंने कहा कि सामान्य सर्दी-जुकाम-बुखार आने पर लापरवाही न करें। तुरंत जांच करवायें। किल कोरोना अभियान-2 के तहत हमारी टीम घर-घर पहुँच रही है। पॉजिटिव आने पर होम आइसोलेशन में रहें। घर में संभव हो तो एक पृथक कमरे में आराम कर उपचार करें। यदि घर में संभव न हो, तो गांव के पंचायत भवन, धर्मशाला, आदि में क्वारेंटाइन सेंटर बनाकर आइसोलेटेड हो जायें। भोजन दवा की व्यवस्था सरकार करवायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखंड में कोविड कोरोना सेंटर खोले जा रहे हैं। वहां डाक्टर्स उपलब्ध हैं। उन्हें दिखाकर उपचार लिया जा सकता है। हॉस्पिटल को अंतिम पड़ाव पर रखें।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password