Railway Station Bhopal: रेलवे स्टेशन का यह प्लेटफॉर्म यात्रियों के लिए किया बंद, कोच को बनाया आइसोलेशन वॉर्ड -

Railway Station Bhopal: रेलवे स्टेशन का यह प्लेटफॉर्म यात्रियों के लिए किया बंद, कोच को बनाया आइसोलेशन वॉर्ड

भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर 6 यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है। अब प्लेटफार्म नंबर 6 पर सिर्फ कोविड आइसोलेशन कोच में आने जाने वाले मरीजों को एंट्री दी जाएगी। आपको बता दें कि भोपाल रेलवे की ओर से प्लेटफार्म नंबर 6 पर एक कोविड आइसोलेशन कोच को खड़ा किया गया है जिसमें कोरोना से संक्रमित मरीज को रखा जा सकेगा। रेलवे ने इसको लेकर विज्ञप्ति भी जारी की है। रेलवे ने बताया कि इन आइसोलेशन कोचों में कोरोना से संक्रमित मरीजों को केवल आइसोलेट करके रखा जाएगा। जिन मरीजों को ऑक्सीजन अथवा उससे अधिक के उपचार की जरूरत होगी, उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया जायेगा।

जिन मरीजों को लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत होगी उन्हें आइसोलेशन कोच में नहीं रखा जाएगा। इस संबंध में सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक खबरें प्रकाशित हो रही हैं कि जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत हो वह भोपाल स्टेशन चला जाए। इस तरह की खबरें भ्रामक और निराधार हैं, इस तरह की खबरों पर भरोसा न करें। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच लगातार अस्पातलों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है। प्रदेशभर में रोजाना हजारों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। साथ ही दर्जनों लोग रोज कोरोना संक्रमण से दम तोड़ रहे हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password