Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए रविवार 18 फरवरी 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
11 : 55 AM शरद पवार गुट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को करेगा सुनवाई
NCP vs NCP Case: शरद पवार गुट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा था कि वह महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के रूप में मान्यता देने वाले निर्वाचन आयोग के आदेश को चुनौती देने वाली शरद पवार की याचिका को शीघ्र सूचीबद्ध करने पर विचार करेगा। जिसके बाद ये फैसला लिया गया।
11 : 45 AM हल्द्वानी हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक की संपत्ति कुर्क
Haldwani Violence: उत्तराखंड में हल्द्वानी नगर निगम ने बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद की संपत्ति कुर्क कर ली है। पुलिस और प्रशासन की टीम बनभूलपुरा स्थित मलिक के घर पर पहुंची और आलीशान घर की सारी संपत्ति कुर्क कर ली गई।
11 : 30 AM आचार्य विद्यासागर के समाधि लेने से पूरे देश में अपने प्रतिष्ठान बंद रखेगा जैन समाज
Jain Muni Acharya Vidyasagar: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चन्द्रगिरि तीर्थ में शनिवार देर रात 2:35 बजे दिगंबर मुनि परंपरा के आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने अपना शरीर त्याग दिया। वहीं आज रविवार को उनके पार्थिव शरीर को दोपहर 1 बजे पंचतत्व में विलीन किया जाएगा। आचार्य विद्यासागर के निधन पर पूरे देश में जैन समाज अपने-अपने प्रतिष्ठान और दुकानों को बंद रखेगा।
11 : 00 AM इंग्लैंड के खिलाफ शतक से चूके शुभमन गिल
India vs England 3rd Test: भारतीय क्रिकेट टीम के शुभमन गिल ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 91 रन बनाए। वह अपने टेस्ट करियर के चौथे और मौजूदा सीरीज में दूसरे शतक से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का मुकाबला खेला जा रहा है।