भोपाल के आसपास क्षेत्रों में शराब की दुकान खुलने का किया जा रहा दावा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

भोपाल। सोशल मीडिया पर आज एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो ईटखेड़ी का है। जहां कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी शराब की दुकान खुली है। सोशल मीडिया पर कथित वीडियो वायरल में कहा जा रहा है कि ग्राम ईटखेड़ी में शराब की दुकान खुली है। दुकान पर शराब पीने वालों की भीड़ लगी है।
शराब दुकान में कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही। भोपाल और आसपास के क्षेत्रों से शराब लेने के लिए लोग यहां पर पहुंच रहे हैं। जिसके कारण ग्राम ईटखेड़ी में कोविड-19 संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है। जानकारी के अनुसार सुखी, दीवान गंज सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में शराब दुकानें खुलने से भोपाल से बड़ी संख्या में लोग शराब खरीदने पहुंच रहे है। हालांकि ये वीडियो आज का है या पुराना इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।