CWC बैठक में बोलीं सोनिया गांधी- टीकाकरण के लिए आयु सीमा घटाकर 25 साल करे केंद्र सरकार

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति को लेकर आज केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि टीकाकरण के लिए आयुसीमा को घटाकर 25 साल किया जाए तथा अस्थमा, मधुमेह और कुछ अन्य बीमारियों से पीड़ित युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाए। उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में यह भी कहा कि सरकार को कोरोना से निपटने के लिए जरूरी चिकित्सा उपकरणों और दवाओं को जीएसटी से मुक्त करना चाहिए तथा कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाने पर गरीबों को प्रति माह छह हजार रुपये की मदद देनी चाहिए।
It is true that after months of denial, the Centre has now given emergency use authorization for vaccines developed elsewhere. Govt must also reconsider its priority for vaccine candidates by reducing immunization age to 25 years and above: Sonia Gandhi during CWC meeting
— ANI (@ANI) April 17, 2021
स्वास्थ्यकर्मियों को कांग्रेस का सलाम
सोनिया ने बड़ी संख्या में लोगों के कोरोना वायरस संक्रमण के चपेट में आने और रोजाना सैकड़ों लोगों की मौत होने पर दुख जताते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में अपना कर्तव्य निभा रहे स्वास्थ्यकर्मियों और दूसरे कर्मचारियों को कांग्रेस सलाम करती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र का उल्लेख किया और आरोप लगाया कि कई जगहों पर टीकों, ऑक्सीजन और वेंटिलेंटर की कमी हो रही है, लेकिन सरकार चुप्पी साधे है।
I held detailed discussion with CMs of States ruled by Congress &where Congress is in alliance govt, to take stock of situation there. What transpired was, gross unpreparedness & avoidable adhocism on part of Modi govt in foreseeing&managing COVID crisis: Sonia Gandhi during CWC pic.twitter.com/yWDwXYNpsc
— ANI (@ANI) April 17, 2021