Damoh Upchunav Voting: कांग्रेस ने फिर उठाया “बिकाऊ नहीं टिकाऊ” का मुद्दा, दिग्विजय सिंह ने दमोह चुनाव को लेकर कही यह बड़ी बात…

भोपाल। प्रदेश के दमोह विधानसभा सीट पर आज मतदान किया जा रहा है। सुबह 7 बजे से ही यहां वोटिंग शुरू हो गई है। दो लाख से ज्यादा (239808) मतदाता वाली इस सीट पर 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला है। भाजपा की तरफ से राहुल लोधी मैदान में हैं। वहीं कांग्रेस ने अजय टंडन को टिकट दिया है। अब इस चुनाव को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी बड़ा बयान दिया है।
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, “दमोह उपचुनाव में आज वोट डाले जा रहे हैं। दमोह के मतदाता भाइयों और बहनों से मेरी हाथ जोड़ कर प्रार्थना है टिकाऊ को जिताएं बिकाऊ को नहीं। लोकतंत्र बचाना है तो आपका भाई आपका बेटा आपका सहयोगी अजय टंडन को जिताएं। जनबल को धनबल के सामने ना झुकने दें। नर्मदे हर।” बता दें इससे पहले कांग्रेस प्रदेश 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान “बिकाऊ नहीं टिकाऊ” का मुद्दा उठाती रही है। इस बार भी दमोह में वोटिंग के दिन सुबह ही दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर हमला बोला है।
दमोह उपचुनाव में आज वोट डाले जा रहे हैं। दमोह के मतदाता भाइयों और बहनों से मेरी हाथ जोड़ कर प्रार्थना है टिकाऊ को जिताएँ बिकाऊ को नहीं। लोकतंत्र बचाना है तो आपका भाई आपका बेटा आपका सहयोगी अजय टंडन को जिताएँ। जनबल को धनबल के सामने ना झुकने दें। नर्मदे हर।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 17, 2021
भाजपा चुनाव आयोग को कोविड प्रोटोकॉल पालन करने का आश्वासन देती है, लेकिन भारत के गृह मंत्री जी स्वयं चुनावी रैलियों में मास्क नहीं पहनते। मोदीशाह जोड़ी को नियम व क़ानून कहॉं लागू होते है!!
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 17, 2021
भाजपा पर साधा निशाना…
सिंह ने एक और ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है। सिंह ने कहा, “भाजपा चुनाव आयोग को कोविड प्रोटोकॉल पालन करने का आश्वासन देती है, लेकिन भारत के गृह मंत्री जी स्वयं चुनावी रैलियों में मास्क नहीं पहनते। मोदीशाह जोड़ी को नियम व क़ानून कहॉं लागू होते है!!” बता दें कि कोरोना महामारी के बीच दमोह में उपचुनाव हो रहा है। इससे पहले शुक्रवार को दमोह में काफी हंगामा हुआ था। यहां कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन ने अपने समर्थकों सहित एक सरकारी गाड़ी में लाखों रुपए का कैश होने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग भाजपा का पिट्ठू है। दरअसल 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की प्रदेश में सरकार बनी थी।
इसके बाद पिछले साल मार्च में कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 22 विधायकों समेत भाजपा में शामिल हो गए थे। इस कारण प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर गई थी। तभी से कांग्रेस सिंधिया समर्थकों को गद्दार और बिकाऊ जैसे तमगे देने में लगी है। राहुल लोधी भी कांग्रेस के टिकट पर 2018 में दमोह विधानसभा सीट पर विधायक बने थे। इसके बाद लोधी हाथ का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। आज इस सीट पर वोटिंग हो रही है। दमोह की करीब ढ़ाई लाख जनता आज अपना जनप्रतिनिधि चुनेगी।