Sehore Corona Curfew : 21 अप्रैल तक सीहोर में लगा कोरोना कर्फ्यू, जरूरी सेवा रहेगी जारी

सीहोर। शहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए Sehore Corona Curfew सीहोर के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने कलेक्ट्रेट में बैठक ली,जिसके बाद जिले में 21 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सुविधाएं ही जारी रहेेंगी। वहीं बैठक के बाद मंत्री सारंग ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
कोरोना कर्फ्यू का ऐलान किया
सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अप्रैल रात 10 बजे से 21 अप्रैल सुबह 6 तक जिले नगरीय क्षेत्र में कोरोना कर्फ़्यू रहेगा। सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग आपदा प्रबंधन की बैठक में शामिल होने कलेक्टेट पहुचे थे जहां बैठक के बाद विश्वास सारंग ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव को थामने के उद्देश्य से जिले में 6 दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू का ऐलान किया है।
जरूरी सेवा जारी रहेगी
कोरोना कर्फ्यू के दौरान आकस्मिक सेवा जारी रहेगी। बैठक के बाद प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया और ऑक्सीजन सहित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण भी किया। प्रभारी मंत्री जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए।
हम समुचित व्यवस्था कर रहे हैं
मंत्री सारंग ने कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को लेकर कहा कि जो कांग्रेस जिस समय कोरोनो शुरू हुआ था, उस समय इंदौर में कमल नाथ जी आइफा अवार्ड की तैयार कर रहे थे। आरोप लगाने से बेहतर है कांग्रेसी चार लोगों को वैक्सीन लगवाएं। वहीं आक्सीजन की खपत और पूर्ति में कोई कमी नहीं है। यह हमारे लिए बड़ी चुनौती है, लेकिन हम समुचित व्यवस्था कर रहे हैं।
अनेक सदस्य उपस्थित थे
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में विधायक सीहोर सुदेश राय, विधायक आष्टा, रघुनाथ सिंह मालवीय, पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान, सीईओ जिला पंचायत, हर्ष सिंह, एडीएम गुंचा सनोबर, जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय, जिला प्रवक्ता आरके गुप्ता, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अमिता अरोरा, पूर्व जिला अध्यक्ष सीताराम यादव, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रिंस राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा, राजेश राठौर, नगर पुरोहित पृथ्वीवल्लभ दुबे सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।