Minister Vishvas Sarang : चिकित्सा शिक्षा मंत्री बोले, एम्स में की जाएगी 500 बेड की व्यवस्था, इमरजेंसी ओपीडी रहेगी जारी

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने 500 beds will be arranged in AIIMS bhoapl एम्स अस्पताल पहुंचकर Minister Vishvas Sarang व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थकर्मियों से 24 घंटे काम करने और मरीजों से कम्युनिकेशन बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान विश्वास सारंग ने बताया कि मंगलवार तक 500 बेड की व्यवस्था की जाएगी और एम्स में हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी,जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
भोपाल स्थित @AIIMSBhopal में कोरोना सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल प्रशासन से कोविड-19 मरीज़ों के लिए उपलब्ध बैड, ICU व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली व सभी सुविधाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के दिशानिर्देश दिए। @ChouhanShivraj #MPFightsCorona pic.twitter.com/WITWA3UA9p
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) April 15, 2021
सिर्फ इमरजेंसी मामलों में ही ऑपरेशन होंगे
सारंग ने कहा कि एम्स में कोरोना मरीजों के लिए 165 बिस्तर का आइसीयू तैयार किया जाएगा। इसके अलावा अन्य तरह के बिस्तर मिलाकर कुल 500 बिस्तर कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रहेंगे। यहां पर गैर-कोरोना मरीजों को सिर्फ इमरजेंसी होने पर ही इलाज मिल जाएगा। 19 अप्रैल से साधारण मरीजों के लिए ओपीडी बंद कर दी जाएगी। सिर्फ इमरजेंसी ओपीडी चलेगी। साथ ही नियमित ऑपरेशन भी बंद कर दिए जाएंगे। सिर्फ इमरजेंसी मामलों में ही ऑपरेशन होंगे।