Corona In MP: तंत्र-मंत्र से कर रहे कोरोना का इलाज, लाल मिर्च और शराब से हो रहा श्मशान घाट में हवन…

रतलाम। प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा है। देशभर में रोजाना हजारों की संख्या में नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। कोरोना से निपटान के लिए आज देश सहित पूरी दुनिया विज्ञान के भरोसे बैठी है। ऐसे में आज भी देश के गांव अंचलों में अंधविश्वास हर मौके पर दिखने लगता है। अब कोरोना को लेकर भी अंधविश्वास भी कोई नई बात नहीं है। अब प्रदेश के रतलाम जिले में भी एक ऐसी ही अंधविश्वास की खबर आ रही है।
यहां श्मशान घाट में रहने वाले एक बाबा लाल मिर्च और शराब के हवन से कोरोना का इलाज करते दिख रहे हैं। रतलाम से श्मशान में रहने वाले अघोरी चरण नाथ रात में मिर्च और शराब समेत अन्य वस्तुओं का हवन कर कोरोना के इलाज का दावा कर रहे हैं। बाबा लगातार यहां दावा ठोक रहे हैं कि जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना के खौफ से घबराई हुई है उसे मात्र शराब और मिर्च के हवन से नष्ट किया जा सकता है।
हवन से कोरोना के इलाज का दावा…
बता दें कि यहां बाबा का दावा है कि इस हवन के बाद कोरोना संक्रमित भी ठीक हो जाता है। विज्ञान के सुविधाजनक दौर में आज भी इस तरह के अंधविश्वास गांव अंचलों में देखने को मिल जाते हैं। हालांकि बाबा ने कहा है कि कोरोना के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क बेहद आवश्यक है। लेकिन इसके साथ ही हवन के साथ वह कोरोना के इलाज का भी दावा कर रहे हैं।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना महामारी अपने चरम पर है। कोरोना का दूसरा स्ट्रेन रोजाना कई लोगों की जान ले रहा है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के बताई जानकारी के अनुसार 24 घंटे में 8998 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 40 लोगों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ा है। कोरोना के मामलों में मप्र में यह अब तक का सबसे बड़ा उछाल है।
इंदौर में सबसे ज्यादा मामले…
प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले इंदौर से आए हैं। यहां मंगलवार को 1552 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद राजधानी संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर है। यहां 1456 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद ग्वालियर में 576 और जबलपुर में 552 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 19.3% हो गया है। यह सोमवार को 16.9% था। अब मंगलवार के दिन हर 100 टेस्ट में से 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। संक्रमण के इस रेट ने सरकारी की भी नींद उड़ा रखी है। रतलाम की बात करें तो यहां मंगलवार को 100 से ज्यादा नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं 3 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है।