MP Board Exam Postponed 2021 : कोरोना के चलते जून तक टलीं 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, जल्द होगा नई तारीखों का ऐलान

भोपाल। मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित MP Board Exam Postponed 2021 हो गई हैं। राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इस बारे में जानकारी दी है। कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रैल और 01 मई 2021 से शुरू होने वाली थीं, लेकिन अब ये तारीखें आगे बढ़ाई गई हैं।
अब जून में बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएंगी। जून माह में होने वाली परीक्षाओं की तारीखें जल्दी घोषित कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि विद्यार्थियों को सुरक्षित रखना भी सरकार की जिम्मेदारी है और इसीलिए कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को आगे बढाने का निर्णय लिया गया है।
तारीख भी घोषित कर दी जाएगी
मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को अब जून माह में कराने का निर्णय लिया गया है। इसी सप्ताह परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी जाएगी। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि पूर्व में 30 अप्रैल से कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा प्रस्तावित थी, जिन्हें कोरोना संक्रमण की वजह से टालने का निर्णय लिया गया है।
अधिकारियों के साथ हुई वर्चुवल बैठक में परीक्षाओं को 30 मई के बाद कराने पर आज चर्चा हुई। जून माह में होने वाली परीक्षाओं की तिथि व समय चक्र जल्दी घोषित कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि विद्यार्थियों को सुरक्षित रखना भी सरकार की जिम्मेदारी है और इसीलिए कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को आगे बढाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कक्षा 8 वी तक के स्कूल भी 15 जून तक बंद रहने की बात कही।