Corona Curfew Hoshangabad : MP के इस ज़िले में 22 अप्रैल तक लगा कोरोना कर्फ्यू, जरूरी सेवाएं रहेंगी जारी, अनकंट्रोल हुआ कोरोना संक्रमण

भोपाल। जैसे जैसै मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों से कोरोना के केस बढ़ रहे है वैसे वैसे वहां पर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाया जा रहा है। अब प्रदेश के Corona Curfew Hoshangabad होशंगाबाद जिले मेें 14 से 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाया गया है साथ ही ज़िले में नाइट कर्फ्यू भी प्रभावी रहेगा।बताया जा रहा है कि जनप्रतिनिधियों से गहन चर्चा के बाद इस बात पर निर्णय लिया गया है। जनता कर्फ्यू में आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।
मध्य प्रदेश में अनकंट्रोल हुआ कोरोना संक्रमण
कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक हो रही है। प्रदेश में पहली बार एक दिन में 8 हजार 998 नए केस मिले है। पिछले 24 घंटे में 40 लोगों की मौत हुई है। 7 दिन में बढ़ गए है। वहीं प्रदेश में 17 हजार से ज्यादा केस एक्टिव है। इसके पहले 4 जुलाई 2020 को सामने 8 हजार 996 केस आए थे। इंदौर और ग्वालियर में सबसे ज्यादा 6-6 लोगों की मौत हुई है वहीं भोपाल में रिकॉर्ड 1456 नए संक्रमित मरीज मिले है। ग्वालियर में 576 और जबलपुर में 552 पॉजिटिव केस मिले जबकि उज्जैन में 317 और बड़वानी में 237 संक्रमित मिले हैं।