कांग्रेस ने टिकट को लेकर बदली रणनीति, कमलनाथ बोले- जिसको इशारा करना था कर दिया
congress changed the strategy regarding the ticket, kamal nath said – the one who had to indicate was done
कमलनाथ, मप्र न्यूज, मप्र चुनाव 2023, मप्र न्यूज, भोपाल न्यूज, मप्र कांग्रेस, Kamal Nath, MP News, MP Election 2023, MP News, Bhopal News, MP Congress
<meta name=”keywords” content=” कमलनाथ, मप्र न्यूज, मप्र चुनाव 2023, मप्र न्यूज, भोपाल न्यूज, मप्र कांग्रेस, Kamal Nath, MP News, MP Election 2023, MP News, Bhopal News, MP Congress “/>
भोपाल। मध्य प्रदेश पीसी चीफ कमलनाथ ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ ने कहा है कि टिकट घोषित करने की कोई जल्दी नहीं है और जिसको इशारा करना था उसको कर दिया गया है।
कमलनाथ के इस बयान के बाद ये साफ हो गया कि कांग्रेस टिकटों को लेकर जल्दी अपने पत्ते खोलने वाली नहीं है। हम आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की तरफ से जल्दी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने की बात कही गई थी और ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि कांग्रेस अगस्त के पहले पखवाड़े में ही लिस्ट जारी कर सकती है।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। कांग्रेस, बीजेपी सहित तमाम पार्टियों में टिकट घोषित करने पर मंथन चल रहा है। इस बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। पीसीसी में आयोजित केश शिल्पी समाज के सम्मेलन में शामिल होने आए पूर्व सीएम कमलनाथ ने टिकट घोषित करने को लेकर कहा हम करेंगे जल्दी कोई ऐसी जल्दी नहीं है। जिनको हमें सूचित करना था उनको हमने इशारा कर दिया है। अब कमलनाथ के बयान के बाद कांग्रेस में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है।
छिंदवाड़ा में कथा पर कांग्रेस में दो सुर
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने खड़े किए सवाल
‘राजनीति और धर्म को अलग रखें नेता’
‘धर्म के आधार पर वोट नहीं मांगने चाहिए’
पार्टी के अंदर ही घिर रहे कमलनाथ
इधर कमलनाथ के भारत को हिंदूराष्ट्र कहने के बाद कांग्रेस में ही दो सुर सुनाई दे रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने तो छिंदवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री की कथा कराए जाने पर ही सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है ये कमलनाथ की आस्था का विषय है। लेकिन वो राजनीतिक व्यक्तियों के इस तरह के आयोजनों से सहमत नहीं हैं। गोविंद सिंह ने साफ कहा कि राजनीति और धर्म को अलग रखना चाहिए धर्म के आधार पर वोट नहीं मांगे जाने चाहिए। वहीं उन्होंने बीजेपी पर भी आरोप लगाया कि वो धर्म का राजनीति में इस्तेमाल करती है।