SUMMER VACATION PLANS: सर्वे में युवाओं ने कहा, छुट्टियों में जाना चाहते हैं विदेश

SUMMER VACATION PLANS: सर्वेक्षण के अनुसार कोरोना के बाद छुट्टियों के लिए युवाओं की पहली पसंद विदेश 52-percent-of-youths-wish-to-go-abroad-this-summer-for-holiday

SUMMER VACATION PLANS: सर्वे में युवाओं ने कहा, छुट्टियों में जाना चाहते हैं विदेश

मुंबई। दुनियाभर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान तेज होने के साथ-साथ आने-जाने पर पाबंदियां भी कम हो रही हैं। ऐसे में अब काफी सारे युवा छुट्टियां (summer vacation plan)मनाने के  लिए विदेश जाने को इच्छुक हैं। एक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गयी।

एक सर्वेक्षण के अनुसार

बिजनेस ऑफ ट्रैवल ट्रेड (बॉट) के अनुमान से, चीजें 2021 में ठीक होती जा रही हैं, क्योंकि 52 प्रतिशत युवा इस गर्मी में विदेश जाने के लिए उत्सुक हैं। यह कोविड-19 टीके से महामारी पर लगाम लगने की उम्मीद के चलते है।

यह सर्वेक्षण ऑनलाइन किया गया। इसमें देश भर में 6,000 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। सर्वेक्षण के अनुसार, 75 प्रतिशत युवा कोरोना के कम मामलों वाले विदेशी गंतव्यों पर जाना पसंद करेंगे, जबकि 71 प्रतिशत अनावश्यक परेशानियों से बचने के लिये महामारी को लेकर तय नियम-कानून वाले स्थलों का चयन करेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article