इस बार वनडे वर्ल्ड कप इंडिया में है.. हर प्लेयर चाहता है कि वो इस इवेंट में.. अपने क्राउड के सामने टीम इंडिया के लिए खेले… लेकिन कुछ ही प्लेयर्स होंगे.. जिनके लिए ये ड्रीम पूूरा हो पाएगा..
प्रगति—
वेस्टइंडीज टूर के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ… तभी ये भी साफ हो गया कि कुछ प्लेयर्स को वर्ल्ड कप में खेलने का सपना छोड़ देना चाहिए.. तो हम ऐसे 5 प्लेयर्स के बारे में बताएंगे… जिनके लिए वर्ल्ड कप का सपना लगभग टूट गया है..
1 – दीपक हुड्डा (कृष्णा)
दीपक हुड्डा ने लास्ट ईयर टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था.. उनके करियर का स्टार्ट तो दमदार रहा.. लेकिन उनकी परफॉर्मेंस डाउन होने लगी.. 10 वनडे में हुड्डा ने 25 के एवरेज से 153 रन बनाए.. वहीं बॉलिंग करते हुए 3 विकेट भी लिए… अब तो उन्हें टीम में चांस भी नहीं मिल रहा.. IPL में ख़राब परफॉर्मेंस के बाद तो… टी20 से भी उनकी छुट्टी तय मानी जा रही है… ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप का तो चांस ही नहीं दिख रहा…
2 – दीपक चाहर (प्रगति)
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज़ गेंदबाज दीपक चाहर की फिटनेस.. उनके लिए प्रॉब्लम बन रही है.. दीपक स्विंग बॉलिंग के साथ ही अच्छी बैटिंग भी करते हैं.. लेकिन उनका इस वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल है.. दीपक ने लास्ट ईयर बांग्लादेश में अपना लास्ट वनडे मैच खेला था.. उसमें वो पूरे ओवर भी नहीं डाल पाए थे..
3 – आवेश खान (कृष्णा)
आवेश खान से टीम इंडिया को बड़ी उम्मीदें थीं.. घरेलू मैचों में शानदार परफॉर्मेंस दिखाने के बाद उन्हें टीम में जगह मिली.. लेकिन यहां उनका जादू नहीं चला.. वो 5 वनडे मैचों में सिर्फ 3 ही विकेट ले सके.. 15 टी20 में भी 9 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन दिए थे.. टीम से बाहर हो चुके आवेश के लिए वर्ल्ड कप खेलना लगभग नामुमकिन है..
4 – वॉशिंगटन सुंदर (प्रगति)
रविंद्र जडेजा जब तक अनफिट थे.. तब तक वॉशिंगटन सुंदर टीम का हिस्सा बने रहे.. मगर अब वो टीम से बाहर हैं… 16 वनडे मैचों में सुंदर ने 16 विकेट लेने के साथ ही… 233 रन भी बनाए हैं… लोअर ऑर्डर के अच्छे बैटर होने के साथ ही वो अच्छे बॉलर भी हैं… लेकिन रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रहते… वर्ल्ड कप टीम में उनकी जगह बनती नहीं दिख रही..
5 – विजय शंकर (कृष्णा)
2019 के वर्ल्ड कप में अंबाती रायडू की जगह विजय शंकर को मौका मिला था… हालांकि वो कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए.. इस साल IPL में शंकर ने शानदार खेल दिखाया.. मिडिल ऑर्डर में वो गुजरात टाइटंस की बैटिंग की दीवार रहे… सोशल मीडिया पर यूज़़र्स कहने लगे कि विजय शंकर फिर वर्ल्ड कप में खेलेंगे.. लेकिन असल में तो ऐसा होते नहीं दिख रहा..
प्रगति—
किसी भी बड़े टूर्नामेंट का पहला मैच बेहद ख़ास होता है.. अगर पहले ही मैच में कोई टीम जीत के साथ आगाज़ करती है, तो उस पूरे इवेंट के लिए एक रिदम सेट हो जाती है..
कृष्णा—
इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलना है.. अगर इसमें जीते तो फिर एक शानदार शुरुआत हो ही गई समझिए.. लेकिन अब तक हुए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में.. अपने पहले मैच में टीम इंडिया की परफॉर्मेंस कैसी रही है.. आइये देखते हैं…
प्रूडेंशियल वर्ल्ड कप 1975 (Prudential World Cup, 1975)
प्रगति—
1975 का पहला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट… इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अपना पहला मैच मज़बूत इंग्लैंड के खिलाफ खेला.. इस मैच में टीम इंडिया को 202 रनों की शर्मनाक हार मिली थी… डेनिस एमिस के 147 गेंदो पर बनाए 137 रनों की मदद से.. इंग्लैंड ने 60 ओवर्स में 4 विकेट पर 334 रन बनाए थे… जवाब में टीम इंडिया 3 विकेट पर 132 रन ही बना सकी.. जिसमें सुनील गावस्कर ने 174 बॉल्स खेलकर.. नाबाद 36 रन बनाए थे… इस स्लो इनिंग के लिए उन्हें काफी क्रिटिसाइज़ किया गया था..
प्रूडेंशियल वर्ल्ड कप 1979 (Prudential World Cup, 1979)
कृष्णा—
1979 में दूसरा वर्ल्ड कप हुआ… 9 जून को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया 190 रनों पर लुढ़क गई.. वेस्टइंडीज ने 9 विकेट से ये मैच जीत लिया.. इस वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मैच में इंग्लैंड को 92 रनों से हराकर.. वेस्टइंडीज़ लगातार दूसरी बार चैंपियन बना..
प्रूडेंशियल वर्ल्ड कप 1983 (Prudential World Cup, 1983)
प्रगति—
1983 में तीसरा वर्ल्ड कप खेला गया.. इस बार टीम इंडिया ने.. अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के अगेन्स्ट खेला.. और उसे हराकर अपने तेवर दिखा दिए.. भारत ने कैरेबियाई टीम को 34 रन से हराया था.. वहीं, 25 जून को खेले गए फाइनल मैच में फिर वेस्टइंडीज़ को 43 रनों से हराकर.. उसने इतिहास रच दिया.. कपिल देव एंड टीम की ये जीत.. स्पोर्ट्स हिस्ट्री में अंडरडॉग्स की ग्रेटेस्ट विन में से एक है..
रिलायंस वर्ल्ड कप 1987
कृष्णा—
1987 में पहली बार वर्ल्ड इंग्लैंड से बाहर यानि भारत में हुआ.. इस बार ओवर्स 60 की जगह 50 कर दिए गए… भारत ने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेला… इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया महज़ 1 रन से हार गई.. फ़ाइनल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ.. कोलकाता के मैदान पर 7 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की.. और पहली बार वर्ल्ड कप जीता..
बेंसन हेजेज वर्ल्ड कप 1992 (Benson Hedge World Cup, 1992)
प्रगति—
1992 में पांचवां वर्ल्ड कप हुआ… इस बार अपने पहले मैच में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ.. 9 रन से हार का सामना करना पड़ा.. वहीं फाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 22 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी..
विल्स विश्व कप, 1996 (Wills World Cup, 1996)
कृष्णा—
छठवां यानि 1996 का वर्ल्ड कप भारत में खेला गया… टीम इंडिया ने पने पहले मैच में केन्या को 7 विकेट से हराया था.. लेकिन सेमीफाइनल में वो श्रीलंका से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई… फाइनल में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर.. अपनी पहली और एकलौती वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती…
आईसीसी वर्ल्ड कप, 1999 (ICC World Cup, 1999)
प्रगति—
1999 में इंग्लैंड में सातवां वर्ल्ड कप हुआ.. इसमें भारतीय टीम से काफी उम्मीद थी, लेकिन पहले मैच में ही साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया… इसके बाद टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में कुछ ख़ास नहीं कगर पाई… फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदकर दूसरी बार ख़िताब जीता..
आईसीसी विश्व कप, 2003 (ICC World Cup, 2003)
कृष्णा—
2003 में साउथ अफ्रीका में हुए आठवें वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने ओपनिंग मैच में नीदरलैंड्स को 68 रनों से हराया.. इस वर्ल्ड कप में भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी.. लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के 359 रनों के विशाल स्कोर के सामने.. भारतीय बल्लेबाज़ ढेर हो गए… टीम 234 रन पर ऑलआउट हो गई.. सौरव गांगुली की कप्तानी में मिली इस हार से पूरे देश का दिल टूट गया था..
आईसीसी वर्ल्ड कप, 2007 (ICC World Cup, 2007)
प्रगति—
वेस्टइंडीज़ में हुए नौवें.. यानि 2007 के वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच टीम इंडिया के लिए बेहद शर्मनाक रहा था.. कमज़ोर बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 5 विकेट से पीट दिया.. इतना ही नहीं टीम इंडिया सुपर लीग में भी नहीं पहुंच पाई थी.. फ़ाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराकर.. चौथी बार वर्ल्ड कप जीत लिया..
आईसीसी विश्व कप, 2011 (ICC World Cup, 2011)
कृष्णा—
2011 में फिर से वर्ल्ड कप भारत में हुआ.. 10वें वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने कमाल कर दिया.. भारत ने अपने ओपनिंग मैच में बांग्लादेश को 87 रन से हराया… और फिर मुंबई में खेले फाइनल में धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट से… भारत 38 साल बाद फिर चैंपियन बना..
आईसीसी विश्व कप, 2015 (ICC World Cup, 2015)
प्रगति—
2015 में 11वां वर्ल्ड कप खेला गया… ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड में हुए इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान से था.. इंडियन टीम ने ये मैच 76 रन से जीत लिया था.. मगर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 95 रनों से हार झेलनी पड़ी.. फाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराकर कंगारू 5वीं बार चैंपियन बने…
आईसीसी विश्व कप, 2019 (ICC World Cup, 2019)
कृष्णा—
2019 में 12वां वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया… टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की.. लेकिन टीम फिर सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी.. न्यूजीलैंड ने 18 रन से हराकर भारत का सपना तोड़ दिया था..