नाग-नागिन को शिकार करते तो आपने बहुत बार देखा होगा लेकिन क्या कभी शिकार को उगलते देखा है। अगर नहीं, तो आज देख लीजिए। यह सब हुआ करेरा के नरवर में, दरअसल माता मंदिर के पीछे रहने वाली एक बुजुर्ग महिला के घर नागिन घुस गई थी, और मुर्गी के अंडे निगल गई। जिसकी जानकारी लगने पर सर्पमित्र सलमान पठान वहां पहुंचे, और ना सिर्फ नागिन को घर से बाहर निकाला बल्कि नागिन से शिकार किए अंडे भी उगलवा लिए। जिसके बाद सलमान ने नागिन को जंगल मे छोड़ दिया।
जब नागिल ने उगले शिकार किए अंडे
नाग नागिन को शिकार करते हुए तो आपने देखा होगा। क्या शिकार करने के बाद शिकार को उगलते हुए देखा है। अगर नहीं तो आज देख लीजिए नागिन ने मुर्गी के जिन अंडों का शिकार कर निगल लिया था,उन्हें किस तरह से उगल रही है। यह सब हुआ है करेरा के नरवर में रहने बाले सर्प मित्र सलामन पठान की मौजूदगी में।
दरअसल नरवर में पार वाली माता मंदिर के पीछे रहने बाली बूढ़ी अम्मा के यहां एक खतरनाक नागिन घुस गई और बूढ़ी अम्मा की तीन मुर्गा मुर्गियों को नागिन ने डस कर मार डाला।
साथ ही नागिन वहां रखे मुर्गी के अंडे भी नागिन निगल गई। इस बात की जानकारी लगने पर लोगों ने काल करके सर्पमित्र सलमान पठान को इसकी सूचना दि। जिसके बाद पठान वहां पहुचें और पार वाली माता के घर मुर्गी के दड़बे से नागिन को निकाला। साथ ही उन्होंने नागिन के शिकार किए अंडे भी उगलवा लिए। जीसके बाद सलमान ने नागिन को जंगल मे छोड़ दिया।