दमोह। जिले में विधानसभा सीट पर उपचुनाव कांग्रेस Damoh By Election 2021 के लिए साख का सवाल बन गया है। कांग्रेस प्रत्याशी congress ajay tandon अजय टंडन के साथ पूरी पार्टी चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। युवाओं के वोट पार्टी के साथ जोड़ने के लिए कांग्रेस छिंदवाड़ा की तर्ज पर दमोह में औद्योगिक विकास करने की बात कर रही है। वहीं प्रत्याशी अजय टंडन ने भी दमोह में आचार,दूध और फ्लोर मिल्स जैसे उद्योग लगाकर रोजगार देने की बात कही है।
रोज़गार देंगे इसके लिए योजना तैयार हो रही
बुंदेलखंड की दमोह विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव कांग्रेस के लिए साख का सवाल बन गया है, यही वजह है कि पार्टी प्रत्याशी अजय टंडन के साथ पार्टी पूरी ताकत झोंक रही है। युवाओं को वोट पार्टी के साथ जोड़ने के लिए कांग्रेस छिंदवाड़ा की तर्ज पर दमोह का उधोगिक विकास करने की बात कर रही है, प्रत्याशी अजय टंडन ने कहा कि विधायक बनने के बाद क्षेत्र में आचार, दूध और फ्लोर मिल्स जैसे उधोग लगाकर युवाओं को रोज़गार देंगे इसके लिए योजना तैयार हो रही है।
हत्या करने के प्रयास का आरोप
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा उनकी हत्या करने के प्रयास का आरोप लगा दिया है। टंडन ने पहले भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह पर आरोप लगाया कि वे करोड़ों में बिक गए और जब तक उन्हें पद नहीं मिला वह तीन माह भोपाल से दमोह नहीं आए और जब आए तो पुलिस की घेराबंदी में आए।
उन्होंने कहा कि आप सभी ने 1980 में उनके पिता को विधायक बनाया था। उन्हें अपने स्वर्गीय पिता और अपने बच्चों की सौगंध है, जो भी वेतन मिलेगा वह गरीबों पर खर्च होगा, उस वेतन का एक भी अंश नहीं ले जाउंगा। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी मंच पर मौजूद है, वह उसकी सौगंध खाते हैं उनहोंने अपनी बेटी से कहा कि इन युवाओं को अपना भाई मान लो, क्योंकि उन्हें डर है।