Ujjain News: बाबा महाकाल की नगरी में बन रही 51kg की हर्बल अगरबत्ती, 22 जनवरी को यहां होगी प्रज्‍ज्वलित

Ujjain News: उज्जैन के सोडंग गांव में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में 51 किलो की 5 फिट की हर्बल अगरबत्तीन बनाने का कार्य चल रहा है।

Ujjain News: बाबा महाकाल की नगरी में बन रही 51kg की हर्बल अगरबत्ती, 22 जनवरी को यहां होगी प्रज्‍ज्वलित

उज्जैन। Ujjain News: धार्मिक नगरी उज्जैन के सोडंग गांव में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में 51 किलो वजन की 5 फिट की विशाल हर्बल अगरबत्ती बनाई जा रही है। इस अगरबत्तीश को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन उज्जैन में शिप्रा नदी के रामघाट पर प्रज्‍ज्वलित किया जाएगा।

बता दें कि, 22 जनवरी को सबसे बड़े दिन के रूप में मनाने के लिए हर कोई उत्साहित हैं। इसी क्रम में अर्पिता सिकरवार सहित 10 ग्रामीण महिलाएं  ने इस अगरबत्ती को तैयार कर रही हैं।

संबंधित खबर- Mp News: PM मोदी से दिव्यांग कारसेवक की अपील, करवा दें रामलला के दर्शन

ऐसे तैयार की जारी अगरबत्ती

51 किलो की अगरबत्ती बनाने के लिए सभी हर्बल चीजों का उपयोग किया जा रहा है। इसमें वशेष रूप से गाय के गोबर, घी, गुडहल के फूल, चंदन, पूजन साम्रगी, कपूर समेत अन्‍य सुगंधित पदार्थों करे मिलकर तैयार किया जा रहा है। इसे महिला कारीगरों द्वारा बनाया जा रहा है।

20 जनवरी तक बनकर तैयार होगी अगरबत्ती

महिला कारीगरों ने बताया कि, 7 जनवरी से इसको बनाने का काम शुरु कर दिया गया था। अगरबत्ती बनाने का कार्य उचित तरीके से किया जा रहा है। इसे बनाने में काफी मेहनत और तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। 20 जनवरी को अगरबत्ती बनकर तैयार हो जाएगी और इसे रामघाट पर स्‍थापित किया जाएगा।

संबंधित खबर- Ram Mandir Statue Facts: रामलला का 18 जनवरी को होगा गर्भ गृह में प्रवेश,3 विग्रह में एक विग्रह को किया गया फाइनल

रामघाट पर प्रज्वलित होगी अगरबत्ती

कहा जाता है कि, रामघाट पर प्रभु श्रीराम के वनवास के दौरान आने के प्रमाण शास्त्रों में मिलते हैं। यहां श्रीराम ने तर्पण और पिंडदान किया था। इसलिए शिप्रा के इस घाट को रामघाट का नाम मिला है।

इसी कारण के चलते अगरबत्ती को यहां प्रज्वलित किया जाएगा। अगरबत्ती को प्रज्‍ज्वलित  करने से पहले घाट पर रंगोलियां बनाई जाएंगी और दीपों से घाट को सजाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 

MP News: युवाओं में बढ़ रही टीबी की बीमारी को रोकने लगाएंगे BCG का टीका, इतने जिलों से होगी शुरूआत

Ram Naam list: 22 जनवरी को आपकी फैमिली में भी आने वाला है नन्हा मेहमान…श्रीराम के इन अवतारों पर रख सकते हैं बच्चे का नाम, देखें पूरी लिस्ट

MPPSC प्री एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी, 229 पदों के लिए 5589 उम्मीदवार शॉर्ट लिस्‍ट

Guna News: गुना में BJP उपाध्यक्ष हीरेंद्र सिंह सहित समर्थकों ने पार्टी पदाधिकारी से कहा- तुम UP के ग्वाल, वहीं जाओ,  FIR दर्ज

MP News: कमलनाथ के खिलाफ बयानबाजी करने पर कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा को नोटिस, AICC ने 2 दिन में मांगा जवाब

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article