SBI Alert: आज 3.25 बजे से पहले निपटा लें काम, बंद रहेगी एसबीआई की ये सुविधा

SBI Alert: आज 3.25 बजे से पहले निपटा लें काम, बंद रहेगी एसबीआई की ये सुविधा

SBI Alert: क्या आपका अकाउंट भी एसबीआई (State Bank Of India) में है तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि 4 अप्रैल यानी आज ग्राहकों को डिजिटल ट्रांजेक्शन में परेशानी आ सकती है। ग्राहकों को आज दोपहर करीब दो घंटे तक योनो ऐप और योनो लाइट ऐप की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाएगी।

https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1378374254836781057

SBI ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है कि, "हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि हम उन्हें एक बेहतर ऑनलाइन बैंकिंग अनुभव देने के लिए अपने इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म को अपग्रेड करेंगे. असुविधा के लिए खेद है"

3.25 बजे से रहेगी बंद

बैंक 4 अप्रैल को 3.25 बजे से 5.25 बजे तक मेंटेनेंस का काम करेगा। मेंटेनेंस एक्टिविटी के चलते ग्राहक दो घंटे के लिए इंटरनेट बैंकिंग, योनो ऐप (YONO App), योनो लाइट (YONO Lite) और यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसलिए अगर आपको ऑनलाइन बैंकिग से जुड़ा कोई भी काम है तो उसको फटाफट अभी ही निपटा लें।

बता दें कि एसबीआई (SBI) के देशभर में 44 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। एसबीआई ने डिजिटल ट्रांजैक्शन में जो रिकॉर्ड कायम किया है, उसमें इसके योनो ऐप का बड़ा योगदान है। आंकड़ों के मुताबिक योनो के जरिए बैंक ने करीब 10 लाख से अधिक पर्सनल लोन बांटे गए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article