PWD के 50 इंजीनियरों के तबादले, देर शाम जारी हुई सूची

भोपाल। राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग50 PWD engineer transfer (PWD) के 50 इंजीनियरों के तबादले कर दिए हैं, जिसमें 12 कार्यपालन और 38 सहायक यंत्री शामिल हैं।

Firozabad: पुलिस के हत्थे चढ़ा ढाई करोड़ रुपये का गांजा, 8 तस्कर गिरफ्तार

भोपाल। राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग50 PWD engineer transfer (PWD) के 50 इंजीनियरों के तबादले कर दिए हैं, जिसमें 12 कार्यपालन और 38 सहायक यंत्री शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी सूची के मुताबिक राजगढ़ में पदस्थ कार्यपालन यंत्री एसएस वर्मा को मंत्रालय में अवर सचिव बनाया गया है, जबकि सूची में अधिकांश सहायक यंत्री ऐसे हैं, जिनका तबादला किया गया है, लेकिन उनके पास कार्यपालन यंत्री का प्रभार पहले की तरह रखा गया है।

transfer

transfer

transfer

transfer

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article