पुडुचेरी, तीन जनवरी (भाषा) पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,224 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 3,039 नमूनों की जांच के बाद नए मरीजों की जानकारी मिली।
हालांकि संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 633 बनी हुई है। पिछले पांच दिनों से केंद्रशासित प्रदेश में किसी व्यक्ति की मौत कोविड-19 से नहीं हुई है।
मोहन कुमार ने बताया कि 358 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं अब तक 37,233 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
यहां संक्रमण से मृत्यु दर 1.66 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 97.41 फीसदी है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की पुडुचेरी इकाई के एक शीर्ष अधिकारी शुक्रवार को संक्रमित पाए गए और उन्हें शनिवार को जेआईपीएमईआर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
भाषा स्नेहा शोभना
शोभना
शोभना