इंदौर। जिले की बाणगंगा थाना पुलिस ने एक कार से 50 लाख 90 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। अरबिंदो अस्पताल के पास पुलिस चेंकिंग के दौरान उज्जैन जा रही कार को जब रोका गया तो तलाशी लेने पर 50 लाख 90 हजार रुपए की रकम बरामद हुई। पूछताछ में लाखों रुपए इटारसी के रहने वाले सर्राफा व्यापारी मोहन सोनी के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है मोहन सोनी इंदौर के सर्राफा में एक व्यापारी को पेमेंट देने आए थे लेकिन रुपए को लेकर कोई भी पुख्ता सबूत नहीं दिखा पाए। जिसके बाद आचार संहिता के उल्लंघन के तहत तत्काल सर्विलेंस टीम व्यापारी को थाने लेकर पहुंची और इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी। रुपयों के सांवेर उपचुनाव में इस्तेमाल होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी ने इस रकम की जानकारी सही से नहीं दी है। वहीं पुलिस ने पूरी रकम जब्त कर ली और मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी। दरअसल, जहां आरोपी पकड़ा गया है वहां सांवेर क्षेत्र में विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं। बड़ी रकम पकड़े जाने से आशंका जताई जा रही है कि ये पैसा चुनाव में इस्तेमाल होना था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।