सिम बंद करने की धमकी देकर ठगे 50 लाख: सिवनी मालवा से गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार, तमिलनाडु पुलिस ने GPS के जरिए पकड़ा

Seoni Malwa News: सिम बंद करने की धमकी देकर ठगे 50 लाख: सिवनी मालवा से गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार, तमिलनाडु पुलिस ने GPS के जरिए पकड़ा

सिम बंद करने की धमकी देकर ठगे 50 लाख: सिवनी मालवा से गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार, तमिलनाडु पुलिस ने GPS के जरिए पकड़ा

हाइलाइट्स

  • गैंग में 5 लोग शामिल, मास्टरमाइंड फरार
  • बेरोजगारों से बैंक खाते खुलवाता था आरोपी
  • धमकी देकर पीड़ित को फंसाया जाल में

Seoni Malwa News: मध्यप्रदेश के सिवनी से तमिलनाडु क्राइम ब्रांच ने 50 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी ऐसे गैंग का सदस्य है, जो मोबाइल नंबर के अनैतिक गतिविधियों में यूज होने की बात कहकर धमकी देकर ठगी करता है। इसके साथ ही आरोपी के गैंग के साथी नकली पुलिस बनकर पीड़ित को गिरफ्तारी का डर बताकर लाखों रुपए ऐंठ लेते हैं।

दरअसल,  मामला तमिलनाडु के तांबरम जिले का है, जहां रहने वाले सुरेश कुमार पिल्लई ने मामले में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद वहां की क्राइम ब्रांच ने सिवनी मालवा (Seoni Malwa News) पुलिस की मदद से आरोपी की मोबाइल लोकेशन से दबोच में सफलता हासिल की। जिस समय आरोपी को गिरफ्तार किया गया, उस समय वो अपने दोस्त के साथ हाट बाजार के आसपास घूम रहा था।

आपको बता दें कि आरोपियों ने 19 और 20 फरवरी को ठगी की इस घटना को अंजाम दिया था। जिसकी शिकायत पीड़ित ने 22 फरवरी को दर्ज कराई थी। इसके बाद करीब 4 महीने के बाद शुक्रवार (17 मई) को सिवनी मालवा (Seoni Malwa News) के बाबरी गांव से आशीष यदुवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं मनीष यदुवंशी अभी फरार है।

गैंग में 5 लोग शामिल, मास्टरमाइंड फरार

[caption id="" align="alignnone" width="523"]आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु पुलिस साथ लेकर गई है। तमिलनाडु पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर साथ लेकर गई है।[/caption]

बता दें कि इस गिरोह में 5 लोग शामिल हैं, जिसका मास्टरमाइंड मनीष सोम सिहं है, जो कि अभी फरार है। गिरफ्तार आरोपी आशीष को न्यायिक मजिस्ट्रेट साहंगी दुग्गल की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड चेन्नई भेजा गया

पीड़ित को इस तरह फंसाया जाल में

मुरुगन स्टेट थाना तांबरम में पीड़ित सुरेश कुमार पिल्लई ने बताया कि 19 फरवरी को अज्ञात नंबर से कॉल आया था। बोले कि हम ट्राई से बोल रहे हैं। इसके बाद मुझे बोला गया कि आपका सिम 9445564440 अगले 2 घंटे में बंद हो जाएगी। क्योंकि आपने एक सिम जिसका नंबर 6789425996 मुंबई में खरीदी है। इसी सिम से महिलाओं को अश्लील मैसेज किए गए हैं।

आरोपियों ने इसके बाद (Seoni Malwa News) नकली पुलिस अफसर के पास कॉल ट्रांसफर किया। सामने वाले ने खुद को असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस बताया जिसने मुझे मुंबई आने को कहा। साथ ही कहा की अगर मुंबई नहीं आ सकते तो स्काइप एप डाउनलोड कर लो।

स्काइप एप डाउनलोड करने के बाद आईडी शेयर की और जुड़ने को कहा। मेरे जुड़ने के बाद उन्होंने सारी जानकारी मुझसे ले ली। इसके साथ ही मुझे गिरफ्तारी का डर बताया। मैं बहुत डर गया था। उन्होंने जो अकाउंट नंबर दिया था, उस पर मैंने 50 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।

ये खबर भी पढ़ें: इंदौर बाजार भाव: दालों के दामों में 250 रुपए तक तेजी, 5 दिन में नारियल 300 रुपए प्रति बोरी महंगा; जानें बाजार भाव

बेरोजगारों से बैंक खाते खुलवाता था आरोपी

सिवनी मालवा (Seoni Malwa News) थाना प्रभारी उषा मरावी के मुताबिक, तमिलनाडु के तांबरम जिले की क्राइम ब्रांच की टीम सिवनी मालवा (Seoni Malwa News) पहुंची थी। टीम ने एक आरोपी आशीष यदुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है।

आशीष बेरोजगारों को मुंबई, महाराष्ट्र, जयपुर और राजस्थान में नौकरी लगवाने के नाम पर वहां भिजवाता था। साथ ही उनके बैंक खाते खुलवाता था। इसके बाद फिर उन खातों से लेन देन करता था।

ये खबर भी पढ़ें: MP Board Original Marksheet 2024: 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article