Advertisment

Scooter Tips: अगर आप भी चलाते हैं बारिश में स्‍कूटर तो रखें इन बातों का खास ध्‍यान, जान और माल का नहीं होगा नुकसान

Scooter Tips in Rain: भारत में अभी बारिश का समय चल रहा है। भारत में अधिकतर स्‍थानों पर बारिश का दौर जारी है।

author-image
Aman jain
Scooter Tips: अगर आप भी चलाते हैं बारिश में स्‍कूटर तो रखें इन बातों का खास ध्‍यान, जान और माल का नहीं होगा नुकसान

Scooter Tips in Rain: भारत में अभी बारिश का समय चल रहा है। भारत में अधिकतर स्‍थानों पर बारिश का दौर जारी है।

Advertisment

अगर आप इस बारिश के मौसम में अपने कामों पर जानें के लिए या अपने किसी काम को पूरा करने के लिए या घूमने जाने लिए स्‍कूटर का यूज करते हैं तो इस मौसम में आपको कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

कई बार ऐसा देखा जाता है बारिश में स्‍कूटर चलाने से एक्सीडेंट तक हो जाते हैं। बारिश के मौसम में स्‍कूटर के गिर जाने से जान से लेकर माल तक का नुकसान हो जाता है।

आपकी इन समस्‍याओं (Scooter Riding Tips in Rain)  को देखते हुए हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्‍स लेकर आएं हैं।

Advertisment

अगर आप इनका यूज करते हैं और स्‍कूटर चलाते समय इनका ध्‍यान रखते हैं तो आप बारिश में सही तरीके से स्‍कूटर चला सकते हैं। आइए हम आपको इनकी डिटेल में जानकारी देते हैं।

publive-image

स्‍कूटर चलाते समय रखें स्‍पीड लिमिट का ध्‍यान

आपको सिर्फ बारिश के मौसम में ही नहीं बल्कि हर मौसम में स्‍पीड का ध्‍यान रखना चाहिए, लेकिन बारिश के समय अगर बिना ध्‍यान दिए तेजी से स्‍कूटर चलाया जाता है।

तो ब्रेक लगाने पर स्‍कूटर को रोकना मुश्किल हो जाता है और एक्‍सीडेंट हो सकता है। आपको इसलिए कोशिश करना चाहिए कि बारिश में और वाहनों से सुरक्षित दूरी मेंटेन करें और सही स्‍पीड लिमिट में स्‍कूटर चलाएं।

Advertisment

टायर्स का सही होना बेहद जरूरी

बारिश से पहले स्‍कूटर के टायर को हमेशा चेक कर लेना चाहिए। अगर टायर खराब हो गए हैं तो इससे हादसा होने का खतरा काफी बढ़ जाता है।

टायर ज्‍यादा घिस चुके हों तो स्‍पीड को लिमिट में रखकर स्‍कूटर चलाना चाहिए। टायर के पुराने होने पर उन्‍हें बदलवा लेना चाहिए। इसमें लापरवाही नहीं करना चाहिए।

publive-image

हमेशा सही हेलमेट ही पहनें

मार्केट में कई तरह के हेलमेट मिलते हैं। अगर आप अच्‍छी क्‍वालिटी के हेलमेट का यूज करते हैं तो इससे न सिर्फ आपकी सुरक्षा बढ़ती है बल्कि बारिश में आपको बहुत आसानी भी रहती है।

Advertisment

बारिश के समय हेलमेट न पहनने पर सड़क पर ट्रैफिक को सही तरह से देखने में परेशानी होती है और एक्‍सीडेंट हो जाता है।

अगर आपका हेलमेट अच्‍छा होगा तो उसमें लगे कांच से आप चीजों को काफी हद तक साफ तरीके से देख सकते हैं।

ब्रेक लगाते समय रखें ध्‍यान

बारिश के दौरान स्‍कूटर चलाते हुए कभी भी अचानक से ब्रेक नहीं लगाने चाहिए। ऐसा करने से आपके गिरने और पीछे से आ रहे वाहन के आपसे टकराने के चांस बढ़ जाते हैं।

अगर कभी जरुरत पड़े तो हमेशा आगे और पीछे के ब्रेक को साथ में लगाना चाहिए। इससे स्लिप होने का खतरा काफी कम हो जाता है। इससे आप सेफ रह सकते हैं।

तेज पानी में न चलाएं स्‍कूटर

नगर निगम और प्रशासन की सही से देखरेख न करने के कारण सड़कों पर कई जगहों पर गढ्ढे हो जाते हैं और बारिश के समय इनमें पानी भर जाता है।

पानी भर जाने के कारण यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो जाता है कि गढ्ढा कितना गहरा है। ऐसे में जहां पर पानी भरा हो वहां स्‍कूटर को न चलाएं।

कार तो ऐसे गढ्ढों से निकल जाती है, लेकिन स्‍कूटर अगर फंस जाए तो चोट लगने का खतरा बढ़ जाता है। आपके साथ ऐसा न हो इससे बचने के लिए ज्‍यादा बारिश में स्‍कूटर को न चलाएं।

यह भी पढ़ें- Car Tips: बारिश में Car की विंडस्क्रीन पर जम रहा धुंध: AC या Heater में से किसका करें यूज, जानें इस प्रॉबलम का सॉल्यूशन

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें