Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के डेसा में आतंकवादियों की फायरिंग में सेना के कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए। इस हमले में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई। यानी कुल 5 लोगों की जान गई है। राष्ट्रीय रायफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस यहां सोमवार से ही सर्च ऑपरेशन चला रही थी।
जानकारी के मुताबिक सर्चिंग के दौरान आतंकी फायरिंग करते हुए भागे। काफी घना जंगल होने की वजह से आंतकी बचकर निकल भागे। इसके बाद सोमवार रात 9 बजे के आसपास फिर मुठभेड़ हुई। इसमें 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ (Jammu Kashmir News) दिया।
शहीद हुए राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों में कैप्टन बृजेश थापा पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के और सिपाही बृजेंद्र, सिपाही अजय राजस्थान के झुंझुनूं के रहने वाले थे। नायक डी राजेश की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
कैप्टन बृजेश की मां ने कहा- आर्मी डे के दिन पैदा हुआ था और आर्मी को समर्पित हो गया
कैप्टन बृजेश थापा (27) का जन्म 15 जनवरी को आर्मी डे के दिन हुआ था।
उनकी मां नीलिमा ने बताया कि आखिरी बार रविवार (14 जुलाई) को बेटे से बातची हुई थी।
उन्होंने कहा, मुझे अपने बेटे के बलिदान पर गर्व है। अगर हम अपने बेटे को सीमा पर नहीं भेजेंगे, तो देश के लिए कौन लड़ेगा।
शहीद की मां ने कहा, आर्मी डे के दिन पैदा हुआ था और आर्मी को समर्पित (Jammu Kashmir News) हो गया।
शहीद बृजेश के पिता ने कहा- वह मेरी ड्रेस पहनकर घूमता था
कैप्टन बृजेश के पिता कर्नल भुवनेश्वर कुमार थापा (सेवानिवृत्त) बोले- जब मुझे बताया गया कि वह अब नहीं रहा तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ।
वह मेरी सेना की ड्रेस पहनकर घूमता था। इंजीनियरिंग करने के बाद भी वह सेना में जाना चाहता था। उसने एक बार में ही परीक्षा पास कर ली और सेना में भर्ती हो गया।
रिटायर्ड कर्नल भुवनेश्ववर ने कहा, मुझे गर्व है कि मेरे बेटे ने देश और देश की सुरक्षा के लिए कुछ किया है।
दुख की बात यह है कि हम उससे दोबारा नहीं मिल पाएंगे, अन्यथा मुझे खुशी है कि उसने अपने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी।
रात 11 बजे हमें उसकी खबर मिली। मैं भी फौजी रहा हूं, जंगल में आतंकियों को देख पाना बड़ा मुश्किल होता है। जंगल बहुत घने होते (Jammu Kashmir News) हैं।
सिपाही अजय सिंह 3 दिन बाद घर आने वाले थे, अब पार्थिव देह पहुंचेगी
सिपाही अजय सिंह नरूका (26) की पार्थिव देह बुधवार सुबह 9:15 बजे सिंघाना से भैसावता कलां (झुंझुनूं) पहुंचेगा।
वहां से शहीद के सम्मान में यात्रा निकाली जाएगी। अजय के पिता कमल सिंह नरूका भी सेना में हवलदार रह चुके हैं।
कमल सिंह 2015 में रिटायर हुए थे। शहीद अजय सिंह नरूका की शादी 21 नवंबर 2021 को शालू कंवर (24) से हुई थी। मां सुलोचना देवी गृहिणी हैं।
अजय सिंह का छोटा भाई करणवीर सिंह (24) बठिंडा (पंजाब) के AIIMS में डॉक्टर है।
पत्नी शालू कंवर ने इसी साल चिड़ावा के कॉलेज से MSc. क्लियर किया है।
शहीद के चाचा कायम सिंह भी भारतीय सेना की 23 राजपूत रेजिमेंट में सिक्किम में तैनात हैं। उन्हें 2022 में सेना मेडल से नवाजा गया था।
परिजनों ने बताया कि अजय सिंह दो महीने पहले छुट्टी पर घर आए थे।
इसके बाद ड्यूटी पर वापस गए थे। दो दिन बाद 18 जुलाई को छुट्टी लेकर गांव आने वाले थे।
इससे पहले मुठभेड़ में शहीद हो गए। शहीद अजय के गांव के रास्तों की साफ-सफाई की जा रही है। घर तक जाने वाली सड़क बेहद ऊबड़-खाबड़ (Jammu Kashmir News) है।
बिजेंद्र सिंह 5 दिन पहले घर आने वाले थे, लेकिन छुट्टी कैंसल हो गई
बिजेंद्र सिंह 2018 में आर्मी जॉइन की थी। 2019 में उनकी शादी अंकिता के साथ हुई थी।
उनके दो बेटे हैं, जिनमें एक चार साल का, जबकि दूसरा एक साल का है। शहीद का छोटा भाई दशरथ सिंह भी आर्मी में हैं।
अभी उनकी तैनाती लखनऊ में है। परिवार में तीन बहनें और माता-पिता भी हैं।
बिजेंद्र सिंह इसी साल फरवरी में एक महीने की छुट्टी पर घर आए थे।
एक बार फिर पांच दिन पहले घर आने वाले थे, लेकिन आतंकी घटनाओं के चलते छुट्टी कैंसिल हो गई थी।
सेना के अफसरों का फोन दशरथ सिंह के पास आया था। इसी के बाद उनको बिजेंद्र के शहीद होने की जानकारी मिली।
दशरथ सिंह को तत्काल छुट्टी देकर लखनऊ से गांव के लिए भेज दिया गया (Jammu Kashmir News) है।
आतंकी संगठन का दावा- 12 जवान मारे गए
हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कश्मीर टाइगर्स ने ली है।
संगठन ने दावा किया कि उनके हमले में आर्मी के कैप्टन समेत 12 जवान मारे गए हैं, जबकि 6 घायल (Jammu Kashmir News) हैं।
ये भी पढ़ें: MP News: MPPSC पर 13 फीसदी रिजल्ट होल्ड करने पर हाईकोर्ट ने लगाई 50 हजार की कॉस्ट, जानें अब कब जारी होगी आखिरी लिस्ट
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ से जानकारी ली
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ से मुठभेड़ की जानकारी ली है।
जम्मू डिवीजन के डोडा में 34 दिन में यह पांचवां एनकाउंटर है। इससे पहले 9 जुलाई को एनकाउंटर हुआ था।
यहां 26 जून को एक और 12 जून को 2 हमले हुए थे। इसके बाद रक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें 3 आतंकी मारे गए (Jammu Kashmir News) थे।