Advertisment

Panchnad Rivers: दुनिया की इस इकलौती जगह पर होता है पांच नदियों का संगम, जानें भारत में है कहाँ

क्या आप जानते  है भारत में एक ऐसी भी जगह है जहां पर 5 नदियों का संगम एक साथ होता है। इस जगह को दुनिया में एकलौती माना जाता है।

author-image
Bansal News
Panchnad Rivers: दुनिया की इस इकलौती जगह पर होता है पांच नदियों का संगम, जानें भारत में है कहाँ

Panchnad: भारत में जहां पर नदियों का खास स्थान होता है वहीं पर नदियों को देश की धारा माना जाता है जिनसे हमारी सभी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। नदियों का संगम जहां पर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज को माना जाता है जहां पर भारत की 3 प्रमुख नदियों, गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम होता है। लेकिन क्या आप जानते  है भारत में एक ऐसी भी जगह है जहां पर 5 नदियों का संगम एक साथ होता है। इस जगह को दुनिया में एकलौती माना जाता है।

Advertisment

क्या है जगह का नाम और स्थान

आपको बताते चलें, भारत की इस जगह को दुनिया की एकलौती जगह माना जाता है जिसका नाम पंचनद ( Panchnad) है यहां पर एक जगह पर ही पांच नदियां (यमुना, चंबल, सिंध, कुंवारी और पहज ) आकर मिल जाती है। इस प्रयागराज से पहले महातीर्थराज के तौर पर माना जाता है।

यहां पर तीर्थस्थान होने की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. शाम होते ही इस जगह का नजारा काफी खूबसूरत हो जाता है। इसके अलावा, पचनद के बारे में कई प्रसिद्ध कहानियां हैं, लेकिन इस कहानी की प्रसिद्धि अन्य कहानियों की तुलना में काफी ऊंची है।

Image

जानिए पंचनद से जुड़ी कहानी और मान्यता

आपको बताते चलें, पांच नदियों के स्थान कहें जाने वाले पंचनद से जुड़ी कई पौराणिक कथाएं है कहा जाता है कि महाभारत काल में पांडव भ्रमण के दौरान पचनद के पास ही रुके थे. भीम ने इसी स्थान पर बकासुर का वध किया था।

Advertisment

यहां पर पंचनद से जुड़ी एक और कहानी के बारे में बताते चलें, यहां के महर्षि मुचकुंद की यशस्वी कथा सुनकर एक बार तुलसीदास जी ने उनकी परीक्षा लेने का निर्णय लिया. तुलसीदास जी ने पचनद की ओर अपना पदयात्रा शुरू की और पानी पीने के लिए आवाज बुलंद की।

इस पर महर्षि मुचकुंद ने अपने कमंडल से जो जल छोड़ा, वह कभी नहीं खत्म हुआ और तुलसीदास जी को ऋषि मुचकुंद के महत्त्व को स्वीकार करना पड़ा और उनके सामने नतमस्तक हो जाना पड़ा।

ये भी पढ़ें

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 का सैंपल क्वेश्चन पेपर जल्द होगा जारी, यहां से करें डाउनलोड

Advertisment

Anand Mahindra: आनंद महिंद्रा इस खिड़की से हुए काफी प्रभावित, यहां पढ़ें उसकी वजह

Google Pay Features: अब नहीं लगेगा कोई लेट-फी, G-Pay के इस फीचर्स को ऐसे करें Activate

मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल में फैकल्टी के पद पर भर्ती, यहां से करें आवेदन

Advertisment

Tata iPhone: जल्द ही भारत में आईफोन बनाएगी यह स्वदेशी कंपनी, जानें पूरी बात

River,Yamuna River,GK, allahabad, prayagraj, ganga, yamuna, saraswati river, sangam allahabad, panchnad, 5 river meet in panchnad, panchnad rivers, panchnad rivers name,

prayagraj allahabad ganga Yamuna River yamuna gk saraswati river 5 river meet in panchnad panchnad panchnad rivers panchnad rivers name sangam allahabad
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें