एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश
रायपुर: राजधानी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक ही परिवार के पांच लोगों के संदिग्ध मौत हो गई है। मामला अभनपुर के केंद्री गांव का है। यहां रहने वाले कमलेश साहू ने अपनी पत्नी, मां और दो बच्चों की हत्या कर दी। इन्हें मारने के बाद वो खुद फांसी पर झूल गया। सुबह जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो ग्रामीणों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस को सूचना मिलते ही थाना अभनपुर की टीम मौके पर पहुंची। अंदर के कमरे में मृतक के घर वालों की भी लाशें मिली। फिलहाल लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं ग्रामीण यह बता रहे हैं कि परिवार के लोग किसी बीमारी से ग्रसित थे और परेशान थे। इसी वजह से कमलेश ने परेशान होकर सभी की हत्या कर खुदकुशी की योजना बनाई होगी।
हालांकि इस पूरे मामले में आला अफसरों से जानकारी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी ली है। उन्होंने मामले में जांच और तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं।