CG News: बीजापुर में तीन दिन में 5 IED बरामद, BDS टीम ने किया डिफ्यूज

CG News: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने सर्चिंग के दौरान तीन दिन में 5 IED बरामद किया है। जिसे BDS टीम के जवानों ने डिफ्यूज कर दिया है।

CG News: बीजापुर में तीन दिन में 5 IED बरामद, BDS टीम ने किया डिफ्यूज

बीजापुर। CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने सर्चिंग के दौरान तीन दिन में 5 IED बरामद किया है। जिसे BDS टीम के जवानों ने डिफ्यूज कर दिया है।

बता दें कि, सोमवार को चेरपाल-गंगालूर मार्ग के पास नक्सलियों की आहट मिले के बाद सुरक्षाबल के जवान क्षेत्र में सर्चिंग करने के लिए निकले थे। इसी दौरान उन्‍होंने मुख्य सड़क से 100 मीटर दूर पगडंडी मार्ग पर IED बरामद किया है। जिसे BDS टीम के जवानों ने डिफ्यूज कर दिया है।

रविवार को 2 IED बरामद

पुलिस ने कल यानी रविवार को जिले के अंतिम छोर पर स्थित पामेड़ थाना क्षेत्र के धर्मारम और चिंतावागु के बीच 2 IED बरामद किया, जिसे BDS की टीम ने निष्क्रिय कर दिया।

पुलिस के मुताबिक चिंतावागु कैम्प से सीआरपीएफ 151 व पामेड़ थाना की संयुक्त सीट धर्मारम और चिंतावागु नदी के बीच पगडंडी रास्ते से 5 व 8 किलोग्राम के 2 IED बरामद किये गए।

संबंधित खबर- CG News: बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 21 IED किए बरामद

6 दिसंबर को 2 IED बरामद

इसके साथ शनिवार को एरिया डोमिनेशन के दौरान सुरक्षाबलों की टीम ने 3-3 किलोग्राम के 2 IED बरामद किए। बरामद IED को CRPF 151 बटालियन की बीडीएस टीम ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।

पुलिस से मिली जनकारी के मुताबिक नक्सलियों ने सभी IED को कमांड स्विच सिस्टम से लगाये थे। क्षेत्र में विकास कार्यों में गति लाने व चिंतावागु नदी पर हो रहे पुल निर्माण के लिए चिंतावागु नदी के दोनों ओर सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं।

29 दिसंबर को IED विस्फोट में एक जवान घायल

नक्सलियों ने इससे पहने 29 दिसंबर को हीरोली गांव और कावड़गांव बीच IED लगाए थे। सर्चिंग के दौरान जवान का पैर गलती से IED पर रख गया था। IED विस्फोट होने से जनाव घायल हो गया था।

संबंधित खबर- Kondagaon News: जवानों को सर्चिंग के दौरान मिला 5 किलो का IED बम बरामद

दिसंबर में 3 जवानों ने गंवाई जान

डीआरजी और बस्तर फाइटर्स राज्य पुलिस की इकाइयां हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के बस्तर संभाग में दिसंबर में हुईं अलग-अलग नक्सली घटनाओं में तीन सुरक्षाकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि नौ घायल हो चुके हैं। बस्तर संभाग में बीजापुर सहित सात जिले शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: 

Shivraj Singh Chouhan: बैंड-डीजे संचालकों से बोले शिवराज, कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा; बयान हुआ वायरल

Assistant Professor Scam: 33 सहायक प्रध्यापकों की नियुक्ति स्थगित, ABVP ने की शिकायत

Golden Globes 2024 में ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ का दबदबा, देखें पूरी Winner लिस्ट

KamalNath: पूर्व CM कमलनाथ ने ली विधायक पद की शपथ, बोले- मैं दिल्ली क्यों जाऊंगा, यहीं रहूंगा

Ayodhya Special Train: रामभक्तों के लिए जाएगी छत्तीसगढ़ से स्पेशल ट्रेन, अरुण साव ने दी जानकारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article