Advertisment

बारिश के कारण घर के कोने-कोन से आती है सीलन की Smell: ये आसान टिप्‍स बदबू को करेंगे मिनटों में घर के बाहर

Monsoon Tips for Humidity: भारत के कोने-कोने में बारिश हो रही है लगभग हर जगह मानसून आ चुका है। बारिश होने से मौसम में ठंड़क आ जाती है।

author-image
Aman jain
बारिश के कारण घर के कोने-कोन से आती है सीलन की Smell: ये आसान टिप्‍स बदबू को करेंगे मिनटों में घर के बाहर

Monsoon Tips for Humidity: भारत के कोने-कोने में बारिश हो रही है लगभग हर जगह मानसून आ चुका है। बारिश होने से मौसम में ठंड़क आ जाती है और मौसम सुहावना हो जाता है।

Advertisment

आपने कई बार नोटिस किया होगा इस बरसात के कारण हमारे घरों के  कोने-कोने से बदबू (Smell) आने लगती है। इसका कारण है कि बारिश से घर में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है और दीवारों के गीले होने पर सीलन (Seelan) होने लगती है जिससे बदबू (Smell) आने लगती है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1808845610784567517

इसके साथ ही बरसात में धूप भी घर तक नहीं आती है तो ये Smell और भी बढ़ जाती है। इसी के साथ बाहर बरसात के कारण कपड़ों का भी घर के अंदर ही सुखाना पड़ता हैं।

इससे ये बदबू (Smell) तेजी से फैलती है। आपको इसी परेशानी से राहत दिलाने के लिए कुछ ऐसे शानदार और गजब के टिप्‍स बताने जा रहें हैं जिनका यूज करके आप इससे निजात पा सकते हैं।

Advertisment

आइए हम आपको इन सिम्‍पल से टिप्‍स की जानकारी देते हैं।

घर के खिड़की-दरवाजे खुले रखें

आपने अक्‍सर देखा होगा बंद घर या कमरे में सीलन की बदबू ज्‍यादा आती है। ऐसे में अगर आपके घर में नमी अधिक है, तो खिड़की और दरवाजों को खुला रखें।

publive-image

इससे हवा आर-पार होगी और कमरे से Smell कम आएगी। वहीं, अगर कमर में खिड़की नहीं है, तो ऐसे में आप AC को ड्राई मोड पर ऑन कर दें।

इससे दीवारों की नमी सूखने लगती है, जिससे Smell की परेशानी भी कम हो जाती है।

Advertisment

कपूर के यूज से होगी सीलन की Smell कम

नमी की Smell को दूर करने के लिए आप कपूर का यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप कमरे के अलग-अलग कोनों में सूती कपड़े में कपूर बांधकर रख दें।

publive-image

इससे Smell कम होने लगती है। कपूर को घर में जलाने से भी घर में फैली Smell कम हो जाती है।

रूम फ्रेशनर का करें इस्‍तेमाल

सीलन की Smell को दूर करने के लिए नेचुरल रूम फ्रेशनर का यूज करना चाहिए। इसके लिए सीलन वाले कमरे में लैवेंडर ऑयल और लेमन ग्रास को पानी और थोड़े से गुलाब जल में मिलाकर स्प्रे करने से सीलन की Smell मिनटों में दूर हो जाती है।

Advertisment

publive-image

बाथरूम और किचन को रखें क्‍लीन

आपको अपने घर में बाथरूम और किचन को बरसात के मौसम में साफ रखें। घरों में यहीं सबसे ज्‍यादा सीलन होती है।

publive-image

इन जगहों से ही सबसे ज्‍यादा बीमारी फैलने की संभावना होती है। इन जगहों पर अच्‍छी सफाई रख कर आप सीलन की बदबू से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं।

नीम से आएगी खुशबू

नीम के एंटीफंगल गुण घर से फंगस को दूर रखते हैं और बदबू कम करने में भी मददगार साबित होते हैं।

publive-image

नीम (Neem) के तने के साथ कुछ पत्तियों को लें और कपड़ों के बीच में और घर में यहां-वहां रख दें। इससे कमरे की Smell कम होने लगती है और इससे आपको बेहद ही अच्‍छी Smell आएगी।

यह भी पढ़ें- Monsoon Car Tips: बरसात में ऐसे चलाएं कार, नहीं होंगे हादसे का शिकार, याद रखें ये आसान टिप्‍स, घर पहुंचेंगे सुरक्षित

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें