World Cup 2023 : फाइनल मैच की व्यूअरशिप में डिज्नी-हॉटस्टार ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5.9 करोड़ दर्शकों ने देखा मैच

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले गए क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मैच को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिकॉर्ड 5.9 करोड़ दर्शकों ने देखा।

World Cup 2023 : फाइनल मैच की व्यूअरशिप में डिज्नी-हॉटस्टार ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5.9 करोड़ दर्शकों ने देखा मैच

नई दिल्ली। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले गए एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मैच को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिकॉर्ड 5.9 करोड़ दर्शकों ने देखा। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने यह जानकारी दी।

जाने डिज्नी-हॉटस्टार ने क्या कही बात

डिज्नी-हॉटस्टार के मुताबिक, इस रिकॉर्ड के साथ ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में बना 5.3 करोड़ दर्शकों का रिकॉर्ड भी टूट गया।ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एक बयान में कहा, डिज्नी-हॉटस्टार पर फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान दर्शकों की सबसे अधिक संख्या लगभग 5.9 करोड़ दर्ज की गई।

भारत-पाक के मैच में भी बढ़ी थी व्यूअरशिप

बयान के मुताबिक, विश्व कप प्रतियोगिता में भारत बनाम पाकिस्तान के लीग मैच में 3.5 करोड़ दर्शकों ने लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए मैच देखा था।डिज्नी-हॉटस्टार इंडिया के प्रमुख साजिथ शिवानंदन ने कहा, ''डिज्नी-हॉटस्टार पर 5.9 करोड़ दर्शकों ने फाइनल मैच देखा, जिसने सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के अटूट समर्थन ने हमें लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग में नयी ऊंचाइयां छूने के लिए लगातार प्रेरित किया है।

Disney Plus Hotstar, Disney Plus Hotstar new record, tech news, hindi tech news, latest tech news, ICC World Cup 2023

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article