STORY – SACHIN MISHHRA
KGF 2 में दिखाया दम, अब साउथ की इस फिल्म में हुई संजय दत्त की एंट्री, बनेंगे खतरनाक विलेन
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त खलनायक जैसे फिल्मे करके बॉलीवुड में तो अपनी खलनायक वाली छवि बहुत पहले ही बना चुके है , अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए फेवरेट विलेन बनते जा रहे हैं. फिल्म केजीएफ 2 में खतरनाक विलेन का रोल निभाने के बाद संजय दत्त को एक और फिल्म में बड़ा रोल मिल गया है. संजय दत्त ने अब आधिकारिक तौर पर तमिल फिल्मों में भी एंट्री कर ली है. संजय दत्त सुपरस्टार विजय की फिल्म ‘थलापति 67’ में मेन विलेन का किरदार निभाएंगे.
मंगलवार को थलापति 67 के निर्माता सेवन स्क्रीन स्टूडियोज़ ने ट्वीट कर संजय दत्त के फिल्म में शामिल होने की जानकारी दी. ट्वीट में लिखा गया, “संजय दत्त का तमिल सिनेमा में स्वागत करते हुए सम्मानित महसूस कर रहे हैं. हमें इस बात का एलान करते हुए खुशी हो रही है कि वो थलापति 67का हिस्सा होंगे.”
संजय दत्त के फैंस अब उनके नए अवतार को देखने के लिए काफी उत्साहित हो रहे है। अब देखने वाली बात होगी की क्या KGF 2 जैसा करिश्मा फिर से दोहरा पाएंगे।