यह है भारत की पहली स्वेदेशी कार
दोस्तो क्या आप जानते हैं कि हमारे देश की सबसे पहली स्वदेशी कार कौनसी थी। अगर नहीं तो आपको बता दें कि भारत के जाने-माने बिजनेस मैन रतन नवल टाटा 30 दिसंबर 1998 के दिन भारत की पहली स्वदेशी कार को लांच किया था। और उस वक्त इस कार की कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए रखी गई थी। 1998 में लांच हुई इस भारतीय कार को लेकर लोगों में इतना जुनून था कि एक सप्ताह के अंदर ही कंपनी के लिए 1 लाख 15 हजार ऑर्डर मिल चुके थे। इस कार को रतन टाटा अपने सपनों की कार कहते हैं और आज भी इसे याद करते हैं।