एक्ट्रेस ने बताया था ‘मुझे लगता है कि गोलू एक बहुत चैलेंजिंग रोल है, जो मेरे एक्टिंग करियर में मिला या मैंने किया है. गोलू की लाइफ बेहद निगेटिव है. उसके अंदर बदला लेने की भावना है, दर्द है, रिग्रेट है, असल जिंदगी में ऐसे रोल को सामान्य नहीं कहा जाएगा’
गोलू का किरदार निभाने के बाद इससे बाहर आना सबसे चैलेंजिंग और मुश्किल था. इस रोल ने पर्सनली मुझ पर असर डालना शुरू कर दिया था. एक समय ऐसा भी था कि जब मैं उसी तरह व्यवहार करने लगी थी, मेरी बॉडी लैंग्वेज बदल गई थी.
श्वेता की माने तो इसमे वह काफी हद तक सफल हुई हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि जब मैंने खुद को ‘मिर्जापुर’ सीजन 3 में देखा तो अलग लड़की दिखी