दिल्ली में कोरोना वायरस के 486 नए मामले, 19 की मौत

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 486 नए मरीजों की पुष्टि हुई और संक्रमण से 19 और लोगों की मौत हो गई। संक्रमण की दर घटकर 0.63 फीसदी हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद शहर में मरीजों की संख्या बढ़कर 6,28,838 हो गई है। जबकि मृतकों की कुल संख्या 10,625 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि एक दिन पहले 77,522 नमूनों की जांच की गई थी जिसमें से 486 नमूने संक्रमित पाए गए हैं।
शहर में बृहस्पतिवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4168 हो गई। एक दिन पहले यह आंकड़ा 4481 था।
भाषा शुभांशि पवनेश
पवनेश